88 साल के पूर्व प्रधानमंत्री ने दी कोरोना का मात
कोरोना संक्रमण को लेकर देश भर से आ रही खबरों में एक अच्छी खबर आयी है. कोरोना संक्रमण झेल रहे एक 88 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को मात दे दी है. इस खबर ने जहां कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टर्स का उत्साह बढ़ाया वहीं कोरोना संक्रमित लोगों में भी बहुत सकारात्मक प्रभाव डाला है. जी हां 88 साल के ये बुजुर्ग और कोई नहीं बल्कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.
यह भी पढ़ें : कोरोना मे मिली राहत, घटे इस वैक्सीन के दाम
वैक्सीन की दोनो डोज लगवा चुके थे डॉ सिंह
डॉ मनमोहन सिंह को 19 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. डॉ. सिंह कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं. डॉ मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर एम्स में जाकर कोरोना वैक्सीन लगवायी थी. डॉक्टर्स का कहना है कि पहले ही वैक्सीन लगा लेने के चलते डॉ सिंह जल्दी स्वस्थ्य हुए हैं. मनमोहन सिंह के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.
यह भी पढ़ें : अब कुम्भ जैसी गलती नहीं, सरकार ने स्थगित की ये यात्राएं
पिछले साल भी एम्स में हुए थे एडमिट
बताते चलें कि पिछले साल भी तबीयत खराब होने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी. डॉ सिंह कांग्रेस पार्टी से राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री थे. साल 2009 में उनकी एम्स में ही कोरोनरी बाईपास सर्जरी हुई थी. यह भी बता दें कि डॉ मनमोहन सिंह ने देश में कोविड-19 के कारण उत्पन्न हालात से निपटने के लिए बीते दिनों पांच उपाय सुझाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था. साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि महामारी से मुकाबले के लिए टीकाकरण तथा दवाओं की आपूर्ति बढ़ाना महत्वपूर्ण होगा.
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)