भारत ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का लिया फैसला
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ यहां पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारतीय टीम में और कोई बदलाव देखने को नहीं मिला
भारत की नजरें इस मैच को जीतकर श्रीलंका में पहली बार 3-0 से सीरीज अपने नाम करने पर होंगी।
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उन पर आईसीसी ने पिछले 24 महीनों में छह नकारात्मक अंक होने के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगाया है। उनकी जगह चाइनामैन कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में चुना गया है। इसके अलावा भारतीय टीम में और कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
read more : 30 बच्चों की मौत की खबरें भ्रामक हैं : प्रदेश सरकार
श्रीलंका ने अपनी टीम में तीन बदलाव
श्रीलंका ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। लक्षण संदकाना, विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा को टीम में जगह मिली है। चोटिल रंगाना हेराथ इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनके अलावा धनंजय डी सिल्वा और नुवान प्रदीप भी इस मैच में नहीं हैं। श्री लंकाई टीम के मौजूदा स्तर को देखते हुए यह विवाद का विषय है कि यह जीत कितनी बड़ी है लेकिन भारत ने 1932 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बाद से 85 साल में कोई पूर्ण टेस्ट सीरीज नहीं जीती।
ये खिलाड़ी होंगें भारत और श्रीलंका टीम में शामिल
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप.कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), उमेश यादव, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी।
श्रीलंका : दिनेश चंडीमल (कप्तान), दीमुथ करुरणात्ने, उपुल थरंगा, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिलरूवान परेरा, लक्ष्मण संदकाना, विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और मलिंदा पुष्पककुमार।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)