MP: लाखों का सामान वापस कर चोर ने भगवान से मांगी माफी, वायरल हो रहा लेटर

मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बालाघाट के लमाता में जैन मंदिर में बीते सोमवार को चोरी हुई थी. चोर ने जैन मंदिर के भगवान के आभूषण एवं कई कीमती सामान चुरा लिए थे. वहीं, इस मामले पर शनिवार को अनोखी चीज सामने आई है. दरअसल, चोर ने जैन मंदिर से चोरी किए सभी सामान को वापस कर दिया है. इसके अलावा, चोर ने एक लेटर लिखकर भगवान से इसके लिए माफी भी मांगी है. चोर का ये लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Madhya Pradesh Thief
Madhya Pradesh Thief

 

मध्य प्रदेश में बालाघाट के लमाता में एक जैन मंदिर है. यहां पर 24 अक्टूबर, 2022 को एक चोर ने चोरी की थी. चोर ने मंदिर से चांदी के 9 छत्र, 1 चांदी का भामंडल और 3 पीतल के भामडंल को चुराया था. वहीं, 29 अक्टूबर, 2022 को उसी चोर ने मंदिर से चुराए सारे सामान को वापस रख दिया है.

Madhya Pradesh Thief
Madhya Pradesh Thief

 

चोर ने सामान के साथ एक लेटर भी रखा है. इस लेटर में लिखा है

‘मेरे से जो गलती हुई है उसे माफ करें. मेरे को इस सामान से बहुत नुकसान हुआ. इसलिए मैं इस सामान को वापस रख रहा हूं. जिसे भी ये सामान मिले इसे जैन मंंदिर में दे देना. मैं एक लमाता का निवासी हूं.’

Madhya Pradesh Thief
Madhya Pradesh Thief

 

अब चोर का ये लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, चोर ने जैन मंदिर के पार मौजूद पंचायत भवन के पास चोरी का सामान वापस रख दिया. चोर ने वहीं मौजूद गड्ढे के पास एक झोले में चोरी के सामान के साथ एक लेटर भी रखा.

Madhya Pradesh Thief
Madhya Pradesh Thief

 

चोर की इस व्यवहार से आसपास के लोग हैरान हैं. पुलिस ने बताया कि चोर की अभी भी तलाश की जा रही है.

Also ReaMadhya Pradeshd: दिल्ली: छठ पूजा को ड्राई डे घोषित, शराब बिक्री पर रोक, कांग्रेस-BJP ने की थी मांंग