बच्चा चोरी की घटना CCTV में कैद, लोगों ने चोर को दबोचा, किया पुलिस के हवाले

बच्चा चोरी की घटना CCTV में कैद, लोगों ने चोर को दबोचा, किया पुलिस के हवाले
बच्चा चोरी की घटना CCTV में कैद, लोगों ने चोर को दबोचा, किया पुलिस के हवाले

इन दिनों देश के विभिन्न क्षेत्रों में बच्चा चोरी की घटनाएं तेजी पर सामने आ रही हैं। पिछले कुछ समय में बच्चा चोरी की अफवाहें भी खूब उड़ी। जिसके चलते निर्दोष लोग भीड़ का शिकार हुए और उन्हें  परेशानियाँ झेलनी पड़ी। यहां तक कि कई बार तो लोगों ने संदेह में आकर निर्दोषों की जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया जिसके बाद जांच करने पर पता चला कि पकड़ा गया व्यक्ति निर्दोष है।

बच्चा चोरी की घटना CCTV में कैद 

बच्चा चोरी की घटनाओं की बात करें तो ताजा मामला पंजाब प्रांत के लुधियाना से हैं। यहां एक परिवार घर के बाहर सो रहा था उनके साथ एक चार वर्षीय बच्चा भी सो रहा था। देर रात एक शख्स परिवार के साथ सो रहे चार वर्षीय बच्चे को उठाकर भागने की कोशिश करता है। इसी दौरान उसके माँ की नींद खुल जाती है और वह अपने बच्चे को बचाने में सफल हो जाती है। घटना लुधियाना के ऋषि नगर की बताई जा रही है । यह पूरी घटना नजदीक लगे CCTV कैमरे में कैद हो जाती है।

यह है पूरी जानकारी  

प्राप्त जानकारी के अनुसार,  लुधियाना के ऋषि नगर क्षेत्र में  एक परिवार के सदस्‍य मंगलवार रात अपने घर के बाहर सो रहे थे। रात के करीब 1 बज रहे थे, जब एक शख्‍स वहां पहुंचता है और मां के साथ सो रहे बच्‍चे को उठाने की कोशिश करता है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

यह भी पढ़ें : इस राज्य में लगेगा Flying Car का पहला प्लांट, जानें कीमत और रफ्तार

घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ नजर आ रहा है कि कुछ लोग अपने घर के बाहर खाट पर सो रहे हैं। तभी ठेला चलाता हुआ एक शख्‍स उधर से गुजरता है। परिवार को घर के बाहर बच्‍चों के साथ सोता हुआ देखकर वह उधर बढ़ता है और पहले यह देखता है कि वे गहरी नींद में सो रहे हैं या नहीं।

बच्चे की माँ खुलने से चोर दबोचा गया 

जब उसे यकीन हो जाता है कि सभी गहरी नींद में सो रहे हैं तो वह पहले तो अपने ठेले पर चादर जैसी कोई चीज बिछाता है और फिर बच्‍चे को उठा लेता है। हालांकि तुरंत ही बच्‍चे की मां की नींद खुल जाती है और ठेले से बच्‍चे को उठा लेती है।

महिला के शोर मचाने पर पास में ही एक अन्‍य खाट पर सो रहे परिवार के अन्‍य शख्‍स की भी नींद खुलती है और आसपास के अन्‍य लोग भी जग जाते हैं। इस बीच बच्‍चा उठाने की कोशिश करने वाला शख्‍स अपना ठेला लेकर वहां से भागने की कोशिश करता है, पर आसपास के लोग उसे पकड़ लेते हैं और पुलिस के हवाले कर देते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)