बजरंग पुनिया और रवि दहिया को हराकर ये पहलवान खेलेंगे पेरिस ओलिंपिक

0

Sports: पेरिस में होने वाले ओलिंपिक से पहले भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया और रवि दहिया को बड़ा झटका लगा है. दोनों ही खिलाड़ी पूनिया और रवि दहिया पेरिस ओलंपिक क्वालिफायर्स के लिए आयोजित नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स में हार गए हैं. बता दें कि टोक्यो ओलिंपिक के विजेता बजरंग को रोहित ने 65 किलो फ्रीस्टाइल के सेमीफाइनल में 9-1 से हरा दिया जबकि रवि दहिया को उदित ने 10-8 से हरा दिया है. कहा जा रहा है कि इस ट्रायल में जीतने वाले सभी खिलाडियों को पेरिस ओलिंपिक का टिकट मिलेगा. कहने का अर्थ है कि अब इन दोनों खिलाडियों को पेरिस ओलिंपिक का टिकट नहीं मिलेगा.

बजरंग ने बिना ट्रायल खेला था Asian Games

गौरतलब है कि बजरंग पुनिया ने बिना ट्रायल के एशियाई गेम में हिस्सा लिया था. उन्हें एशियाई गेम्स के सेमीफाइनल में हार मिली थी जिसके बाद बजरंग लगातार सोशल मीडिया में ट्रोल किये गए थे. क्योंकि बजरंग ने एशियाई गेम में शामिल होने से पहले किसी भी ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया था और उन्हें ट्रायल के बिना इन खेलों के लिए भारतीय दल में शामिल किया गया था. इसके बाद उनकी आलोचना हुई थी.

कॉमनवेल्थ में जीता था गोल्ड-

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में बजरंग ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता था. पुरुष वर्ग में 65 किलो भार वर्ग में बजरंग ने कनाडा के के एल. मैकलीन को 9-2 मात दी थी. पुनिया का यह तीसरा और लगातार दूसरा गोल्ड मेडल था.

पहलवानों के प्रदर्शन में हुए थे शामिल-

बता दें कि, बजरंग पुनिया ने WFI के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन किया था और उनके साथ धरने में बैठे थे. इतना ही नहीं यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ( UWW ) को पत्र लिखकर उन्होंने WFI पर एक्शन लें की बात कहीं गयी थी. जिसके बाद UWW ने WFI से बैन हटा दिया था.

गरज संग फिर हो सकती है बारिश, जानें कहां-कहां…

अब 31 मई को होगा ट्रायल

कहा जा रहा है कि पेरिस ओलिंपिक से पहले एक बार फिर 31 मई को साई केंद्र में ट्रायल होगा. उसके विजेता को ओलंपिक कोटा प्राप्त कर चुके पहलवान से 5 जून को भिड़ना होगा. उसके बाद ओलंपिक के लिए टीम का चयन होगा.

वरिष्ठ पहलवान को हराने की खुशी

पहलवान रोहित ने बताया कि वह बजरंग पूनिया को हराकर खुश है. वह पहले भी उन्हें हरा चुके हैं. ओलंपिक मेडलिस्ट को हराने की खुशी है. मैं बजरंग पूनिया की बहुत इज्जत करता हूं. कुश्ती विवाद के चलते वह मानसिक रूप से परेशान रहे हैं. मैं मानता हूं कि वह चैंपियन हैं और दोबारा फिर से वापसी करेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More