पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में इन मंत्रियों का पत्ता कटा
पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में इस बार कई मंत्रियों को फिर से मौका दिया गया है वहीं पिछली सरकार में कई मंत्रिय़ों को शामिल नहीं किया गया है. पिछली सरकार में अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी पाने वाले नेताओं को इस बार जिम्मेदारी नहीं दी गई है. इसमें स्मृति ईरानी, राजीव चंद्रशेखर, अनुराग ठाकुर आदि के नाम शामिल थे. जानते हैं कि मोदी 2.0 के कौन कौन से वे मंत्री हैं जिनको मोदी 3.0 के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है.
Also Read : एक माह बाद होगा भाजपा राष्ट्रीय संगठन में फेरबदल
कुछ को हार के कारण, कुछ को जीत के बावजूद नहीं मिला पद
बता दें कि पिछली सरकार में अल्पसंख्यक मंत्रालय का पदभार संभालने की जिम्मेदारी स्मृति ईरानी को मिली थी. हालांकि अमेठी में हार के बाद उन्हें इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है. वहीं चंदौली से हारने के बाद पूर्व मंत्री महेन्द्रनाथ पाण्डेय को भी इस बार मंत्रीमंडल में शामिल नहीं किया गया है. वहीं शशि थरूर के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले चन्द्रशेखर को भी इस बार मौका नहीं मिला है. वहीं हिमाचलप्रदेश से सांसद अनुराग ठाकुर को भी मौका नहीं मिला है. उनकी जगह हिमाचल से भाजपा अध्यक्ष जे पी ऩड्डा को शामिल किया गया है. वहीं कई मंत्रियों ने इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा था. अश्विनी कुमार चौबे और वीके सिंह ने इस बार के लोकसभा चुनाव में किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ा था.
पूर्व मंत्री जिन्हें कैबिनेट में नहीं मिली जगह
– स्मृति ईरानी लोकसभा में हारे
– आर के सिंह लोकसभा में हारे
– महेंद्र नाथ पांडेय लोकसभा में हारे
– नारायण राणे लोकसभा में जीते
– अनुराग ठाकुर लोकसभा में जीते
– पुरुषोत्तम रूपाला लोकसभा में जीते
– अर्जुन मुंडा लोकसभा में हारे
राज्य मंत्री
– अश्विनी कुमार चौबे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा
– वी के सिंह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा
– साध्वी निरंजन ज्योति लोकसभा में मिली हार
– राजीवचंद्रशेखर लोकसभा में मिली हार
– दर्शना जरदोश टिकट नहीं मिला
– वी मुरलीधरन लोकसभा में मिली हार
– मीनाक्षी लेखी टिकट नहीं मिला
– संजीव बालियान लोकसभा में मिली हार
भाजपा के अकेले दम पर बहुमत न मिलना रही मुख्य वजह
बता दें कि तमाम मंत्री भाजपा पार्टी के नेता थे. वहीं इस बार भाजपा को पिछले 2 बार के लोकसभा के चुनावों की तरह बहुमत प्राप्त नहीं हुआ है. जिसकी वजह से भाजपा ने तमाम एनडीए के नेताओं को भी मंत्रीमंडल में शामिल किया है. फिलहाल किसको कौन सा पोर्टफोलियो मिल रहा है इसकी आधिकारिक पृष्टि नहीं हुई है.