सलमान खान के घर बाहर हुई फायरिंग में सामने आए ये चेहरे
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट्स
सलमान खान के घर बाहर हुई फायरिंग में सामने आए ये चेहरे
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट्स के बाहर की गई फायरिंग मामले में हरियाणा के गुरुग्राम से कनेक्शन सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाते दिख रहे दो बदमाशों में से एक आरोपित के गुरुग्राम से होने का संदेह है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस केस की जांच अब मुंबई पुलिस कर रही है . साथ ही आपको बता दें कि सलमान खान के घर हुई फायरिंग की पूरी जिम्मेदारी मशहूर गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है. अनमोल बिश्नोई अपने फेसबुक पोस्ट में कबूल किया है कि सलमान खान के घर पर फायरिंग लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने ही पुरानी दुश्मनी के चलते करवाई है.
अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दिल्ली पुलिस के सूत्रों कि माने तो उन्होंने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई पुलिस ने रविवार सुबह सलमान खान के घर के बाहर बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलीबारी करने के मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि पुलिस ने सलमान खान के घर से करीब एक किलोमीटर दूर एक मोटरसाइकिल बरामद की है और ऐसा माना जा रहा है कि हमलावरों ने इस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल फायरिंग के दौरान किया था.
बांद्रा पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक आईपीसी (IPC) की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है . अधिकारी ने बताया कि “बांद्रा इलाके में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट्स के बाहर सुबह करीब 5 बजे दो व्यक्तियों ने 4 राउंड गोलियां चलाईं और भाग गए. इसी इमारत में अभिनेता सलमान खान रहते हैं.”
Also Read: Bihar Politics: तेजस्वी यादव पर राजनाथ का तीखा हमला…
कौन थे वो लोग जिन्होंने की फायरिंग
दिल्ली पुलिस के एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक ऐसा संदेह है कि इनमें से एक आरोपित विशाल उर्फ कालू गुरुग्राम का रहने वाला है. वह हरियाणा में हत्या और डकैती की कई घटनाओं में शामिल रह चुका है. इसी मार्च महीने में हुए गुरुग्राम स्थित व्यवसायी सचिन मुंजाल की हत्या के मामले में भी वह वॉन्टेड है. विदेश में रहने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये मुंजाल की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, उसके भाई अनमोल और गोल्डी बराड़ का करीबी सहयोगी माना जाता है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार को सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के कुछ घंटों बाद अनमोल बिश्नोई ने एक कथित ऑनलाइन पोस्ट के जरिये घटना की जिम्मेदारी ली थी. अनमोल ने बॉलीवुड अभिनेता को चेतावनी देते हुए कहा कि यह तो बस ट्रेलर था. इसके बाद पुलिस ने सलमान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है.
सीसीटीवी के जरिये हुई पहचान
पहले तो पुलिस ने उस फेसबुक पोस्ट को इतना गंभीरता से नहीं लिया था लेकिन जब शूटर्स के चेहरे सीसीटीवी में सामने आए तो सारी कड़ियों को जोड़ने के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि सलमान पर फायरिंग करने वाला विशाल उर्फ कालू था. रोहित गोदारा गैंग से ताल्लुक रखने वाले विशाल ने पिछले दिनों रोहतक के एक स्क्रैप कारोबारी सचिन गोदा की हत्या की थी, जिसका सीसीटीवी और हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला पोस्ट भी सोशल मीडिया पर आ गया था.
Written By: Harsh Srivastava