जरा भड़के से दिखते हैं सरकार, जानिये क्यों भड़के तेजस्वी

0

बिहार में इन दिनों फोटो वार का दौर चल रहा है। पहले शराब माफिया की सीएम नीतीश कुमार के साथ वायरल हुई सेल्फी पर जम कर बवाल चला, और अब आरजेडी के नेता तेजस्वी की वायरल हुई फोटो पर निजी हमलों का मामला तूल पकड़ रहा है। लड़की के साथ फेसबुक पर पोस्ट हुई निजी फोटो से तेजस्वी भड़के हुये है।
मेरा राजनीतिक चरित्र हनन करने का प्रयास किया
आपको बता दे कि जदयू के प्रवक्ताओं ने एक लड़की के साथ आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव की एक पुरानी तस्वीर मीडिया के सामने रखी है। साथ ही आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव शराब पीते हैं। जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश चाचा राजनीति का स्तर इतना भी मत गिराइए। इस तस्वीर पर तेजस्वी यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ‘नीतीश चाचा ने राजनीति का स्तर इतना गिरा दिया है कि एक लड़की के साथ तस्वीर सामने कर, मेरा राजनीतिक चरित्र हनन करने का प्रयास किया।
मेरी उस वक्त की तस्वीर सार्वजनिक की गई है
हम तो जहरीली शराब माफिया के साथ उनकी फोटो दिखाकर छवि कुमार को आइना दिखाने का काम कर रहे थे।’तेजस्वी ने आगे लिखा है, ‘मेरी उस वक्त की तस्वीर सार्वजनिक की गई है, जब मैं राजनीति में नहीं था। उस समय मैं आईपीएल खेलता था। आईपीएल में मैच के बाद सभी खिलाड़ियों और खेल अधिकारियों के साथ “मैच के बाद पार्टी” होती थी। नीतीश कुमार बिल्कुल हताश और असहज हैं। हताशा इस बात की कि उन्हें आभास हो गया है कि उन्हें पलटी मारने के राजनीतिक स्टंटबाजी में खुद ही अपने पांव पर कुल्हाड़ी मार दी है।
also read :ऐसे रखें अपने दिल का खास ख्याल
मरता क्या नहीं करता! हताशा में अपनी बची खुची इज्जत भी मिटाने पर तुल गए हैं। हम सच्चे हैं इसलिए खुद सामने आकर आरोपों का जवाब दे रहे हैं। आपकी तरह रोबोट आगे नहीं करते। मैं मर्द का बच्चा हूं और अपने जवाब ख़ुद देता हूं। तेजस्वी ने ये भी कहा कि जदयू जिस तस्वीर के आधार पर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है, उसे बीजेपी 2015 के विधानसभा चुनाव में वायरल कर चुकी है।
भरोसा न हो तो वह अपने बेटे का ब्लड टेस्ट करा सकते हैं
इससे पहले जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव की एक पुरानी तस्वीर लेकर मीडिया के सामने आए और कहा, ‘लड़की के साथ हाथ में बीयर लिए तेजस्वी यादव की यह फोटो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। हमारा दावा है कि तेजस्वी अभी भी शराब का सेवन करते हैं। लालू यादव को भरोसा न हो तो वह अपने बेटे का ब्लड टेस्ट करा सकते हैं।
also read :  मैच के दौरान पिच पर दौड़ा दी कार, युवक हिरासत में
वहीं जदयू एक दूसरे प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि तेजस्वी जब दिल्ली जाते हैं तो वे बिहार भवन में नहीं ठहरते हैं। वे प्राइवेट जगह पर रहते हैं, ताकि आसानी से शराब पी सकें। उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चुनौती देते हुए कहा वे जब चाहें हमारे घरों की तलाशी ले लें, यहां कोई शराब नहीं मिलेगी।
आरजेडी के शिवानंद तिवारी प्रेस कांफ्रेंस की
लेकिन साथ में उन्हें अपने घर की भी तलाशी देनी होगी। तस्वीर वार में पलटवार करते हुए आरजेडी ने जदयू के नेता संजय सिंह के बेटे को निशाना बनाया है। जदयू की ओर से लड़की के साथ तेजस्वी की तस्वीर मीडिया में लाने पर आरजेडी के शिवानंद तिवारी प्रेस कांफ्रेंस की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More