Instagram रिल्स के ये बड़े बदलाव वायरल कर देंगे आपकी Reels, जानें ..

0

इंस्टाग्राम अपने एप में आये दिन नए फीचर जोड़कर अपने यूजर्स को नए तोहफे देते है, जिसके साथ ही यूजर्स नए फीचर को यूज कर के अपने एक्सपीरियंस को और बेहतर करते है. ऐसे में इंस्टाग्राम एक बार फिर से नया फीचर लाने जा रहा है, इस फीचर के साथ यूजर्स रिल्स, फीड फोटों, स्लाइडिंग फोटो और स्टोरीज को पहले से और ज्यादा बेहतर बना पाएंगे. इस बात की जानकारी कंपनी ने देते हुए बताया है कि, वह क्रिएटर्स के लिए इनसाइट को भी अपडेट करने जा रही है, जिससे वह अपने कंटेंट की परफोर्मेंस को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे.

इसके आगे कंपनी ने कहा है कि, ‘आज हम रील्स, फीड फोटो, स्टोरीज और न्यू इनसाइट्स को पेश कर रहे हैं. नए इनसाइट्स की मदद से क्रिएटर्स आसानी से समझ सकते हैं कि उनका कंटेंट कैसा परफोर्म कर रहा है. नए फीचर्स का ऐलान Meta CEO Mark Zuckerberg ने अपने इंस्टाग्राम चैनल्स पर किया है. Instagram ने बताया कि वह यूजर्स के लिए नए फीचर्स ला रहा है. इसमें वह क्रॉप कर सकेंगे और इंडिविजुअल क्लिप्स को रोटेट कर सकेंगे. साथ ही बताया कि जल्द ही अनडू और रीडू का ऑप्शन भी शामिल किया जाएगा. इसके अलावा भी कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे.’

बहुत जल्द एप में शामिल होगे न्यू फीचर्स

इसके आगे कंपनी ने टैक्स्ट में आने वाले नए फीचर की जानकारी देते हुए कहा है कि, हमने 10 न्यू इंग्लिश टेक्स्ट टू स्पीच वॉयस को शामिल किया है, जिसमें से किसी एक को चुन सकते हैं. यह अपडेट अभी चुनिंदा देशों के लिए जारी किया है. साथ ही आपकी क्रिएटिवी को नई उड़ान देने के लिए छह नए तरह के टेक्स्ट फॉन्ट और स्टाइल को उपलब्ध कराया है,जो सैकड़ों भाषाओं के लिए उपलब्ध होगा. इसकी मदद से यूजर्स अपने टैक्स्ट को अलग लुक दे सकते हैं.

also read : Cyber Fraud का आप भी हो रहे हैं शिकार तो जाने कैसे लगाएं लगाम ?

न्यू फीचर में मिलेगा ऑडियो एक्सेस

Instagram ने ऑडियो ब्राउजर और ट्रेंडिंग ऑडियो के लिए एक नया तरीका बनाया है, अभी भी इसकी टेस्टिंग चल रही है. ड्राफ्ट फीचर भी मेकओवर किया जाता है. यूजर्स भी ड्राफ्ट देखेंगे और इसे शेड्यूल कर सकेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More