ये हैं यूपी पुलिस के ‘स्मार्ट अफसर’, लॉकडाउन में अपने शहर को ऐसे किया लॉक !
कोरोना के खिलाफ जंग में उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूरी ताकत लगा दी है। सिपाही से लेकर डीजीपी तक मुस्तैद हैं। यही कारण है कि शहर-शहर कोरोनो के इन शूरवीरों की तारीफ हो रही है। लोग उनके ऊपर फूल बरसाकर शुक्रिया अदा कर रहे हैं। आज बात यूपी पुलिस के उन स्मार्ट अफसरों की जो संकट की इस घड़ी में अपनी बेहतरीन पुलिसिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं। जिन्होंने अपनी रणनीति से लॉकडाउन में अपने शहर को लॉक कर दिया है।
यह भी पढ़ें : जब सिपाही ने सरेराह डीएम को हड़काया, मिली शाबाशी
साइकिल पर निकले ‘कप्तान साहब’
कोरोना के लिहाज से संवेदनशील हापुड़ में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक राजीव सुमन मुस्तैद दिख रहे हैं। एसपी ने साइकिल से शहर के सील इलाकों का भ्रमण किया। इसके बाद सभी स्थानों पर तैनात पुलिस पिकेट की जांच की। कुछ स्थानों पर रुककर हालात के बारे में लोगों से जानकारी भी ली। इसके बाद लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया।
औरैया में भी पुलिस अफसर कानून व्यवस्था की जांच के लिए सड़कों पर निकले। यहां पाए एएसपी लॉकडाउन का रियलिटी चेक करने स्वयं साइकिल पर निकल पड़े। अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने देखा कि कुछ लोग बिना मास्क के बिना वजह ही सड़कों पर घूम रहे हैं। उन्होंने लोगों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी।
फतेहपुर एसपी करते हैं रेंडम चेकिंग
लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए फतेहपुर के एसपी प्रशांत वर्मा ने भी पूरी ताकत लगा दी है। कोरोना के खिलाफ जंग में किसी तरह की कोताही ना बरती जाए, इसके लिए एसपी लगातार प्रयास कर रहे हैं। शनिवार की सुबह तो पुलिस कप्तान बाइक लेकर शहर की सड़कों पर निकल गए। सिविल ड्रेस में निकले प्रशांत वर्मा को चौराहों पर ड्यूटी दे रहे पुलिसवाले भी पहचान नहीं पाए।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा बताते हैं कि औचक निरीक्षण और फुट पेट्रोलिंग के माध्यम से स्थितियों पर नजर बनाए रखने के साथ ही लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है। उनका कहना है कि फतेहपुर जनपद में लॉकडाउन का पालन करने में जनता का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है और पूरे जनपद में किसी प्रकार की समस्या नहीं खड़ी हुई है।
बनारस में बाजार का हाल जानने निकले एसएसपी
पिछले दिनों बनारस के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने शहर के अलग-अलग बाजारों का हाल जाना। पुलिस कप्तान पीठ पर एक बैग लिए, ट्रैक शूट पहने बाजार में निकल पड़े। उनके साथ डीएम भी मौजूद थे। दोनों अफसरों ने बाजार में हो रही जमाखोरी की जांच की। इसके बाद आधा दर्जन दुकानदारों को हवालात भिजवा दिया।
यह भी पढ़ें : ड्यूटी के साथ सैलरी भी डोनेट के रहे हैं पुलिसवाले, सैल्यूट तो बनता है !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)