नहीं होगा इंतजार, आज ही सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन…
हेमंत सोरेन आज ही झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. न्यूज एजेंसी ANI के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन आज एक बार फिर फिर सीएम पद की शपथ लेंगे. क्योंकि कल रात झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. इससे पहले JMM के एक नेता ने जानकारी दी थी कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है.
जमानत पर जेल से बाहर आए हैं सोरेन…
बता दें कि हेमंत सोरेन कथित जमीन घोटाले के मामले में गिरफ्तार हुए थे वहीं उन्हें इस मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. जमानत पर रिहा होने के बाद हेमंत सोरेन ने फिर एक बार सरकार बनाने का दावा पेश किया.
कल चंपई सोरेन ने दिया था इस्तीफ़ा…
बता दें कि झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले चंपई सोरेन ने कल देर शाम राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने के दावा पेश किया था. वहीं, विधायक दल की बैठक में सभी गठबंधन के नेता मौजूद रहे. इसके बाद चंपई सोरेन ने ही विधायक दल के नेता और राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया है. वहीं, चंपाई सोरेन समन्वय समिति के चेयरमैन होंगे.
28 जून को जेल से रिहा हुए थे हेमंत सोरेन
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 28 जून को करीब पांच महीने बाद जेल से रिहा किया गया था. जमीन घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में अदालत से जमानत मिलने बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया. हेमंत ने 31 जनवरी को गिरफ्तार होने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था.
कल्पना सोरेन को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी…
बता दें कि इस बार कल्पना सोरेन को भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है क्योंकि वह हाल ही में हुए उपचुनाव में जीतकर विधायक बनी हैं. इसके बाद लगातार यह चर्चा है कि कल्पना सोरेन को नई सरकार के गठन में कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.
बिहार में पुल गिरने का सिलसिला जारी, एक महीने में 12 पुलों ने ली “जल समाधि”
हिमंत बिस्वा बिस्वा का निशाना
चुनाव से पहले चंपई सोरेन के इस्तीफे को विपक्षी बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बनाया है. झारखंड बीजेपी के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर लिखा, ”मुख्यमंत्री के पद से गरिमा के साथ एक विदाई. चंपई सोरेन आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.”