अच्छा तो ऐसे हो रहे थे ट्विटर अकाउंट हैक…महिला IPS ने किया खुलासा
बीते दिनों से कई मशहूर हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक होने के मामले आ रहे थे। अभिनेता अनुपम खेर से लेकर सासंद स्वप्रनदास गुप्ता और भाजपा नेता राम माधव जैसी हस्तियों शमिल थी। इस सभी के ट्विवर अकांउट हैंकिग के मामले से आईपीएस डी. रूपा ने खुलासा किया। आपको बता दे कि मशहूर अभिनेता अनुपम खेर, राज्यसभा सांसद स्वप्ननदास गुप्ता, अर्थशास्त्री कौशक बसु, बीजेपी नेता राम माधव जैसी कई बड़ी हस्तियों का ट्विटर अकाउंट मंगलवार को हैक हो गया था।
हैकर्स को कैसे हैकिंग का मौका मिला
हर कोई हैरान था कि आखिर कैसे एक के बाद एक नामी लोगों के ट्विटर अकाउंट हैक हो गए। शाम होते-होते इस वजह से पर्दा हट गया और लोगों को समझ में आ गया कि हैकर्स को कैसे हैकिंग का मौका मिला। असल में इस बार हैकर्स ने यूज़र्स के आपसी भरोसे का फायदा उठाया था। जी हां, जिनके अकाउंट्स हैक हुए इन सभी के पास कहीं ना कहीं से उनके किसी विश्वसनीय की ओर से एक स्पैम लिंक आया, जो किसी न्यूज़ स्टोरी की तरह लग रहा था।
also read : कविता के सहारे इस IG ने तो सीएम पर उठा दिए सवाल, पढ़िए पूरा मामला
उस पर क्लिक करते ही उनसे लॉगिन डिटेल मांगी गई और जैसे ही उन्होंने डिटेल्स भरीं, उनका अकाउंट हैक हो गया। इन बातों से पर्दा हटाया IPS डी. रूपा ने, जो खुद ऐसे जाल में फंसने से साफ बच गईं। ट्विटर ने भी लोगों को उनके ट्विटर के मेसेज बॉक्स में आने वाले ऐसे किसी भी लिंक को खोलने से बचने को कहा है।
अकाउंट हैक करने वालों ने खुद को तुर्की का बताया था
सिर्फ डी. रूपा नहीं, कई बड़े पत्रकारों और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले लोगों ने अपने-अपने मेसेज बॉक्स का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिनमें बिल्कुल ऐसा ही लिंक उनके पास भी आया था। मंगलवार को अनुपम खेर और स्वप्नदास गुप्ता का अकाउंट हैक करने वालों ने खुद को तुर्की का बताया था। खेर के अकाउंट से हुए पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘आपका अकाउंट तुर्की स्थित साइबर आर्मी आइदिज़ तिम द्वारा हैक कर लिया गया है। आपका सारा जरूरी डेटा कैप्चर कर लिया है।’ हैकिंग का शक पाकिस्तान पर भी जा रहा है क्योंकि इन अकाउंट्स से जो ट्वीट हुए उनमें अंत में ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा हुआ था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)