मध्य प्रदेश उपचुनाव में शिवराज और सिंधिया की साख दांव पर
मध्य प्रदेश में 24 फरवरी को मुंगावली और कोलारस के ग्रामीण इलाकों की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर है। राज्य में दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज चौहान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए ये उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं।ये दोनों विधानसभा सीटें सिंधिया के दबदबे वाले क्षेत्र में आती हैं।
छह महीनों तक एक विधायक की तरह काम करूंगा….
चौहान इन सीटों को कांग्रेस से छीनकर यह साबित करना चाहते हैं कि राज्य में उनकी लोकप्रियता बरकरार है। चौहान ने सोमवार को कोलारस में 30 किलोमीटर और मंगलवार को मुंगावली में 20 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। उन्होंने मुंगावली में रैली के दौरान ईटी को बताया, ‘अगर लोग यहां बीजेपी को जिताते हैं तो मुंगावली और कोलारस को दो विधायक मिलेंगे- एक हमारा उम्मीदवार होगा और दूसरा विधायक मैं रहूंगा। मैं इन दोनों सीटों के लिए अगले छह महीनों तक एक विधायक की तरह काम करूंगा।’
also read : हत्या से पहले चंदन ने मुस्लिम युवक को दिया था ब्लड
सिंधिया 2002 से गुना से सांसद हैं और इसी संसदीय सीट के तहत ये दोनों विधानसभा क्षेत्र आते हैं। कांग्रेस ने 2013 के पिछले विधानसभा चुनाव में ये दोनों सीटें जीती थीं और इस बार भी यहां पार्टी की जीत की अच्छी संभावना बताई जा रही है। हालांकि, पिछले वर्ष हुए दो विधानसभा उपचुनाव में शर्मिंदगी का सामना करने के बाद चौहान अब सिंधिया को मात देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। ऐसी अटकल है कि दिसंबर के विधानसभा चुनाव के लिए चौहान के मुकाबले में कांग्रेस सिंधिया को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश कर सकती है। बीजेपी -कांग्रेस दोनों दलों के बीच चुनावी लड़ाई व्यक्तिगत स्तर तक पहुंच गई है।
दिन-रात शिवराज चौहान को भला बुरा कहते हैं
चौहान ने मंगलवार को मुंगावली की रैली में शायद पहली बार सिंधिया का नाम लिया। चौहान ने इस विधानसभा क्षेत्र में दीवारों पर लिखे ‘अबकी बार सिंधिया सरकार’ जैसे नारों के लिए सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अभी तो मेरी सरकार है और रहेगी। आपने अपनी महत्वाकांक्षा को दीवारों पर लिखा है, लेकिन आपने मुंगावली के 411 गांवों के लिए क्या काम किया है? आप कई बार सांसद बने लेकिन आप केवल दिन-रात शिवराज चौहान को भला बुरा कहते हैं।
खुद को राजा जैसे समझना शुरू कर देंगे
सिंधिया केवल भाषण देते हैं और उन सिंचाई योजनाओं के बारे में बात नहीं करते जो राज्य में मैंने शुरू की हैं।’ उन्होंने सिंधिया पर चुनाव आयोग से शिकायतें कर विकास से जुड़े कार्यों को रोकने का भी आरोप लगाया। उनका कहना था, ‘मुझे लगता है कि आपके सांसद को यहां विकास से समस्या है। वह चाहते हैं कि आप निर्धन बने रहें क्योंकि उनका मानना है कि अगर यहां लोग समृद्ध हुए तो वे भी उनकी तरह खुद को राजा जैसे समझना शुरू कर देंगे।’ हालांकि, मुंगावली में लहर कांग्रेस के पक्ष में दिख रही है। इस विधानसभा क्षेत्र के निवासी अब्बास अली ने कहा, ‘कांग्रेस यह सीट कम से कम 20,000 वोटों से जीतेगी। चौहान यहां जितना अधिक आएंगे, बीजेपी को उतना ज्यादा नुकसान होगा क्योंकि लोग वादे पूरे न होने के कारण मुख्यमंत्री से नाराज हैं।’
NBT
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)