सिंधिया और कमलनाथ के पोस्टर पर मचा घमासान
मध्य प्रदेश में अगले चार महीनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ भी नहीं है और कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद के दावेदारों को लेकर अटकलें शुरू हो गईं।
अब कुछ ऑनलाइन पोस्टर्स भी यही इशारा कर रहे हैं। चुनाव से पहले जारी हुए पोस्टर्स में कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीनियर नेता कमलनाथ को सीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ दिखाया गया है।
Also Read : ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहली बार करेंगे मुलाकात
ये पोस्टर्स ऐसे वक्त में सामने आए हैं, जब कांग्रेस राज्य में पार्टी की एकजुटता साबित करने की कोशिश में लगी है।
भाजपा पर पोस्टर लगाने का शक
सिंधिया और कमलनाथ खुद भी यह संदेश देने की कोशिश में रहते हैं कि पार्टी के सभी धड़े एक हैं। ऐसे में ये पोस्टर्स सोशल मीडिया के सहारे पार्टी की कोशिशों पर पानी फेर सकते हैं। हालांकि, पार्टी ने ऐसे पोस्टर जारी करने का शक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जताया है।
‘एमपी युवा कांग्रेस विचार मोर्चा’ नाम के फेसबुक पेज #KamalnathNextMPCM हैशटैग के साथ नारा दिया गया है- ‘राहुल भइया के संदेश, कमलनाथ संभालो प्रदेश’। सिंधिया का पोस्टर कहां से शुरू हुआ इस बात का पता नहीं चल सका है। हालांकि, ‘श्रीमंत सिंधिया फैन क्लब’ नाम के फेसबुक पेज का जिक्र है। सिंधिया के पोस्टर पर लिखा है- ‘देश में चलेगी विकास की आंधी, प्रदेश में सिंधिया, केंद्र में राहुल गांधी।’
सोशल मीडिया पर छिड़ा वार
कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के बीच सोशल मीडिया पर किसी पोस्टर वॉर से इनकार किया है। उन्होंने कहा, ‘किसने कहा कि ये लोग (पोस्टर बनाने वाले) कांग्रेस समर्थक हैं। ये भारतीय जनता पार्टी के लोग हो सकते हैं जो लोगों और पार्टी काडर के बीच भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)