जानें, इन 5 जगहों पर क्यों होती है रावण की पूजा?
देश में एक तरफ जहां पूरा देश विजयदशमी का त्योहार मना रहा है वहीं दूसरी तरफ देश में 5 ऐसी जगह भी हैं जहां पर रावण की पूजा होती है। विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए मनाया जाता है। इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था। आइए आपको बताते हैं कि देश में वो कौन सी जगह हैं जहां पर राम की नहीं रावण की पूजा होती है।
यूपी के कानपुर में होती है पूजा
यूपी के कानपुर में रावण का एक मंदिर हैं जहां पर साल में एक बार ही इस मंदिर के कपाट खुलते हैं। शहर के बीचो बीच में भगवान भोलेनाथ का शिवाला है जहां पर सैकड़ो साल पुराना रावण का मंदिर है।मंदिर में हर साल विजयदशमी के दिन रावण की पूजा की जाती है।
मध्य प्रदेश के विदिशा में होती है दशानन की पूजा
मध्य प्रदेश के विदिशा में रावणग्राम दशानन की पूजा के लिए विख्यात है। यहां पर रावण का एक भव्य मंदिर है मंदिर में रावण की 10 फीट लंबी प्रतिमा स्थापित है। इस गांव के लोग दशहरा नहीं मनाते हैं और दशहरे वाले दिन लोग रावण की पूजा करते हैं।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में रावण को पूजते हैं
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बैजनाथ कस्बे में बिनवा पुल के पास रावण का मंदिर स्थित है। इस मंदिर में भगवान शंकर का शिवलिंग है और उसी के पास एक बड़े पैर का निशान है। ऐसा माना जाता है कि रावण ने यहीं पर एक पैर पर खड़े होकर तपस्या की थी। इस मंदिर में खुदाई के दौरान एक हवनकुंड भी मिला था इसी कुंड के सामने रावण ने हवन करके अपने 10 सिरों की आहुति दी थी। यहां पर ऐसी मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति रावण को जलाएगा तो उसकी मौत हो जाएगी।
Also Read : अयोध्या में 2019 से पहले बनेगा राम मंदिर : मंत्री
आंध्र प्रदेश के काकिनाड में पूज्यनीय है रावण
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आंध्र प्रदेश के काकिनाड में रावण ने एक शिवलिंग की स्थापना की थी, और इस शिवलिंग के पास ही रावण की मूर्ति भी स्थापित है। यहां पर भगवान सिव और रावण की पूजा मछुआरा समुदाय करता है।
ग्रेटर नोएडा के बिसरख में रावण की पूजा
यूपी के ग्रेटर नोएडा जिले के बिसरख गांव में आज भी रावण की पूजा की जाती है और एक मंदिर निर्माणाधीन है। ऐसी मान्यता है कि बिसरख में रावण का ननिहाल था। आपको बता दें कि इस गांव का नाम पहले विशेश्वरा था जो रावण के पिता विश्रवा के नाम पर पड़ा था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)