…तो यहां बनेगा यूपी का तीसरा इंटरनेशनल स्टेडियम, जानिए किन सुविधाओं होगा लैस

0

Varanasi International Cricket Stadium: कानपुर और लखनऊ के बाद वाराणसी यूपी का तीसरा ऐसा शहर बनने जा रहा है जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जाएगा, 30 माह की निर्माण काल अवधि के साथ पूरा होने वाले इस स्टेडियम के निर्माण का जिम्मा लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) कंपनी को सौंपा गया है । आपको बता दें कि, यूपी में इससे पहले भी दो अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम है, कानपुर में ग्रीन पार्क और लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम ।

also read : अटल बिहारी के ऐतिहासिक फैसले जिनकी कर्जदार रहेगी राजनीति..

31 एकड़ से ज्यादा की भूमि पर होगा स्टेडियम

मंगलवार को यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि, ‘एलएनटी ने वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम का कामकाज संभाल लिया हैं। इस स्टेडियम के निर्माण के लिए एलएनटी को 331 करोड़ रुपये तथा जीएसटी का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। कंपनी 30 माह में दिसंबर 2025 तक स्टेडियम का निर्माण करेगी। उन्होंने बताया कि उप्र सरकार से करीब 31 एकड़ जमीन पहले ही प्राप्त हो चुकी हैं. इस जमीन के समतलीकरण का काम हो रहा हैं।’

इन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा स्टेडियम

निर्माणाधीन कंपनी अभी स्टेडियम की डिजाइन तैयार करने में लगी है। बताया जा रहा है कि, सितंबर माह के अंत में बारिश का माह गुजर जाने के बाद स्टेडियम का निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही 30 हजार दर्शकों की क्षमता रखने वाले स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया जाएगा, सभी अत्याधुनिक सुविधाओं लैस इस स्टेडियम का संचालन बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड खुद ही करेगा । यह संचालन लंबी अवधि की लीज तहत वह हर साल इसके एवज में एक तय रकम भी सरकार को देगा।

इसके साथ ही जब वाराणसी के आयुक्त कौशल राज शर्मा से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के दौरान खिलाडियो को रोकने के लिए होटल का सवाल किया गया तो इसका जवाब देते हुए उन्होने कहा कि, इस स्टेडियम का निर्माण राजातालाब इलाके में होगा। यह इलाका चारों तरफ रिंग रोड से घिरा हुआ है और स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों के आने जाने के लिए चौड़ी चौड़ी सड़कें हैं। वाराणसी में फिलहाल एक पंच सितारा होटल हैं, शीघ्र ही कई और नये होटल खुल रहे हैं और कई होटलों का विस्तार भी हो रहा है।

also read : horoscope 16 august 2023: अधिकमास की अमावस्या इन राशि के जातकों की बदलेगी किस्मत

युवा खिलाड़ियो के लिए वरदान साबित होगा स्टेडियम

इस स्टेडियम को युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतर अवसर पर देखा जा रहा है, इसकी वजह है कि, यह स्टेडियम पूर्वांचल के साथ इससे सटे हुए राज्यों जैसे बिहार, मध्य प्रदेश (एमपी), छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों के लिए हुनर को निखारने का यह बेहरीन मौका होगा । उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम का प्रस्ताव पहले से था। समस्या जमीन की थी, पूरी प्रक्रिया में सितंबर 2022 से तेजी आयी. 31 काश्तकारों से जमीन खरीदी गयी

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More