एसबीआई के एटीएम में चोरी का प्रयास, तोड़ी गयी मशीन
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर नगर पंचायत के रजिस्ट्री ऑफिस के बगल में लगे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से मंगलवार की रात चोरों ने चोरी का प्रयास किया. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने एटीएम के टूटे हिस्से को देखा तो पुलिस को जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चोरों ने एटीएम में लगे सक्रीन को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था। सुबह टहलने निकले लोगों में से एक व्यक्ति को एटीएम से रूपये निकालने की जरूरत महसूस हुई तो वह पहुंचे. अंदर मशीन की हालत देख उन्हें संदेह हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. क्षतिग्रस्त एटीएम को देख ऐसा लग रहा है कि चोरों ने कैश निकासी का प्रयास किया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की पहचान का प्रयास कर रही है.
Also Read : अंतरप्रांतीय गिरोह के 12 शातिर चेन स्नैचर चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस ने सुनाई रटी-रटाई कहानी
हालांकि इस गंभीर घटना पर पुलिस ने मीडिया को पुराना रटा-रटाया बयान सुनाने का प्रयास किया. गंगापुर चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि आसपास किसी शादी समारोह में आया हुआ कोई शराबी आया होगा और रूपये नही निकल पाये होंगे तो उसने मशीन ही तोड़ दिया गया होगा. बिना मामले की सही जांच के चौकी इंचार्ज का बयान भी हास्यास्पद है. जबकि यही पुलिस कह रही है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी.