देवरिया मामले में एक्शन मोड में योगी, डीएम सहित अन्य पर गिरी गाज
उत्तर प्रदेश के देवरिया मामले में योगी सरकार ने गंभीरता से लेते हुए 12 घंटे में मामले की जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए है। साथ ही दोषियों के खिलाफ फौरन कार्रवाई के आदेश दिए है। योगी सरकार ने मामले को सख्ती बरतते हुए देवरिया के डीएम को हटा दिया गया है, जबकि दो अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा डीपीओ पर भी गिरी गाज।
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने जनपद देवरिया स्थित नारी संरक्षण गृह के प्रकरण पर गंभीर रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 6, 2018
मामले में लापरवाही बरतने पर देवरिया के डीएम सुजीत कुमार को हटा दिया गया है जबकि डीपीओ प्रभात कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। रीता बहुगुणा ने बताया कि पहले भी कई बार इसकी शिकायतें आ रही थीं। डीएम ने कोई ठोस कार्रवाई नही की गई।
प्रकरण में दोषी पाये गए लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी: #UPCM श्री #YogiAdityanath
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 6, 2018
मामले में पूर्व डीपीओ अभिषेक पांडे को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा दो अफसरों की टीम को देवरिया रवाना कर दिया गया है। रेणुका कुमार और एडीजी अंजू को चॉपर से भेजा गया है। उन्होंने कहा कि 12 घंटे के अंदर मामले बालिका गृहों की जांच करके रिपोर्ट दें।
सभी जिलाधिकारी तत्काल अपने-अपने जनपद में स्थित महिला संरक्षण गृह तथा बाल संरक्षण गृह का निरीक्षण कर 12 घण्टे में शासन को आख्या उपलब्ध कराएं: #UPCM श्री #YogiAdityanath
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 6, 2018
Also Read : मायावती ने साधा निशाना, जहां जहां भाजपा वहां वहां अराजकता
साथ ही अनूप सिंह और नीरज कुमार की भी जांच होगी। अनूप और नीरज को डीपीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। उन्होंने बताया कि बालिका गृह का 2017 में ही लाईसेंस खत्म हुआ था। उन्होंने कहा कि बालिका गृहसंचालिका लगातार गुमराह करती रही।
आपको बता दें कि देवरियां में 24 लड़कियां मिली जबकि 18 गायब हैं। एक बच्ची की शिकायत पर एसपी ने बालिका गृह से कई लड़कियों को रेस्क्यू कराया है। फिलहाल संस्था को सील कर दिया गया है।रविवार देर रात इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस का दावा है कि संस्था से अभी 18 लोग गायब हैं, जिनमें बालिका गृह की महिलाएं, लड़कियां और बच्चे शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)