योगी सरकार ने 5 आईएएस अफसरों के किए तबादले

0

योगी सरकार ने शनिवार को राज्य के पांच प्रमुख जिले इलाहाबाद, आगरा, मेरठ, झांसी और रामपुर के डीएम बदल दिये गए है। जल्द ही कुछ और अधिकारियों के तबादले की उम्मीद की जा रही है। इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव राजशेखर को इलाहाबाद का डीएम बनाया गया है।

राजशेखर को इलाहाबाद की कमान

राजशेखर जनता से जुड़ाव रखने वाले व जनहित कार्यो में दिलचस्पी लेने वाले अधिकारियों में गिने जाते हैं। वहीं इलाहाबाद के डीएम सुहास एलवाई को आगरा का नया डीएम नियुक्त किया गया है। उन्होंने जौनपुर, आजमगढ़ में तैनाती के दौरान ग्रामीण सड़क की बेहतरी के लिए कार्य किया था।

Also Read : बागी जजों के समर्थन में उतरी शिवसेना, बोली लोया की मौत की हो जांच

अनिल सिंह ढींगरा को मेरठ का चार्ज

अनिल सिंह ढींगरा को मेरठ का नया डीएम बनाया गया है, यहां तैनात रहे समीर वर्मा को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। महेन्द्र बहादुर सिंह को बांदा से हटाकर रामपुर का डीएम नियुक्त किया गया है। महेन्द्र बहादुर ने बांदा में खनन माफिया के खिलाफ अभियान चला रखा था। वहीं शिव सहाय अवस्थी को झांसी का नया डीएम बनाया गया है।

इनका भी हो सकता है तबादला

सूत्रों की मानें तो संगीता सिंह डीएम सुल्तानपुर, बस्ती,महोबा,मुजफ्फरनगर, बिजनौर के डीएम को हटाने का भी प्रस्ताव है। बता दें, कि बीते गुरुवार को यूपी सरकार ने 28 आईएएस और 8 पीसीएस अफसरों के तबादले किए थे। इसमें च‍ित्रकूट और झांसी मंडल के कम‍िशनरों को बदल दिया गया था।

(साभार- न्यूज18 हिंदी)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More