संसद के लिये एतिहासिक रहा साल 2023

0

साल 2023 देश की संसद के लिये एतिहासिक रहा. नए संसद भवन का निर्माण हुआ और वहां कई जरूरी बिल पास हुए. हालांकि संसद से जुड़ी कुछ नकारात्मक खबरें भी सामने आयी. आइए बात करते हैं संसद से जुड़ी बड़ी खबरों के बारे में-

Also Read : बॉलीवुड के लिए संजीवनी साबित हुआ साल 2023

1. नए संसद भवन का उद्घाटन – 28 मई को पीएम मोदी ने पूरे विधि-विधान के साथ देश को नया संसद भवन समर्पित किया. 4 मंजिलों वाला नया संसद भवन कुल 64500 वर्ग मीटर एरिया में बना है. नया संसद भवन 862 करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार हुआ है.

2. नारी शक्ति बिल- लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत सीटें देने वाला महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पारित हुआ. 454 सांसदों ने बिल के पक्ष में और 2 सांसदों ने इसके खिलाफ वोट किया. यह विधेयक 20 सितंबर को लोकसभा और 21 सितंबर को राज्यसभा में पारित हुआ था.

3. सांसदो का निलंबन- दिसम्बर में शीतकालीन सत्र के दौरान निलंबित हुए सांसदों की संख्या 141 पर पहुंच गई. इनमें 95 लोकसभा और 46 राज्यसभा के सांसद हैं. इससे पहले इतनी बड़ी संख्या में सांसदों का निलंबन कभी नहीं हुआ था. इसलिए इस निलंबन को अभूतपूर्व माना जा रहा है.

4. राहुल गांधी सदस्यता बर्खास्त व वापसी – वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी को अदालत के एक फैसले के बाद संसद सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. ‘मोदी सरनेम मानहानि केस’ में राहुल गांधी को 2 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने फैसले पर रोक लगा दिया. इसके बाद राहुल गांधी एक बार फिर संसद सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं जारी रखने के योग्य हो गए.

5. तीन अपराधिक बिल का पास होना – राज्यसभा व लोकसभा से तीनों क्रिमिनल लॉ बिल भारतीय न्याय संहिता, भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य बिल को पास कर दिया गया.

6. संसद में आए घुसपेठिये – 13 दिसंबर को संसद पर हमले की 22वीं बरसी के दिन लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे. यह युवक नारेबाजी कर रहे थे, इसी बीच एक युवक ने अपने जूते से स्प्रे निकालकर पीले रंग की गैस का छिड़काव किया था. इस दौरान सदन में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी. हालांकि, कुछ सांसदों ने इन दोनों युवकों को पकड़ लिया था और इन्हें सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया था.

7. उपराष्ट्रपति की नकल- राज्यसभा से निलंबित सांसदो का संसद के बाहर प्रदर्शन के दौरान टीएमसी के रामपुर सीट से सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का नकल करते दिखे. इस दौरान राहुल गांधी ने उनका वीडियो भी बनाया.

8. प्रधानमंत्री का भाषण- संसद में प्रधानमंत्री मोदी ने भी कई मौके पर देश के सामने अपनी बात रखी. वहीं कई मौकों पर विपक्ष पर भी खूब बरसे.

9. महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द –तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में 8 दिसंबर को लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट के आधार पर ‘अनैतिक एवं अशोभनीय आचरण’ के लिए सदन की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया. महुआ ने 2019 में करीमनगर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद में प्रवेश किया था.

10. नई संसद भवन में सेंगोल की स्थापना – नए संसद भवन के उद्घाटन के साथ ही सेंगोल को भी स्थापित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के अधीनम मठ से सेंगोल स्वीकार किया और इसे लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास स्थापित किया गया है.
देश के गृह मंत्री अमित शाह का दावा है कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 14 अगस्त, 1947 को तमिल पुजारियों के हाथों सेंगोल स्वीकार किया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More