शराबबंदी का अनोखा तोड़, दारू पीने को बना डाला अलग टापू
नए साल के जश्न में दुनिया डूबी हुई है। अधिकतर लोगों के लिए बिना शराब जश्न नहीं होता लेकिन अगर शराबबंदी इसमें खलल बन रही हो तो फिर क्या किया जाए? न्यू जीलैंड में दोस्तों के एक समूह ने शराबबंदी का ऐसा तोड़ निकाला जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
also read : आज पेश होगा तीन तलाक बिल, कांग्रेस पर टिकीं नजरें
इन दोस्तों ने न्यू ईयर के मौके पर शराब पीने के लिए एक अलग टापू ही बना डाला। हैरानी की बात यह है कि स्थानीय पुलिस ने भी इस टापू बनाने वाले आइडिया की तारीफ की है।
कुछ दोस्तों ने यहां रेत से एक टापू बनाया…
दरअसल, कोरमंडल प्रायद्वीप में न्यू ईयर ईव के मौके पर सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने पर रोक थी। Stuff.co.nz के मुताबिक बीते रविवार को जब ताइरुआ नदी के मुहाने पर पानी का बहाव कम था तब कुछ दोस्तों ने यहां रेत से एक टापू बनाया। यह टापू उतना ही बड़ा था, जितना कि कोई पिकनिक टेबल।
also read : वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा’: क्रिकेटर
टापू बनाने के बाद सभी दोस्तों ने यहां एक लकड़ी की टेबल रखी और पूरी रात दारू पीते रहे। चूंकि ये दोस्त अंतरराष्ट्रीय पानी में पहुंच गए थे तो वहां तकनीकी तौर पर कोरमंडल की शराबबंदी लागू नहीं थी। बैन का उल्लंघन करनेवालों पर करीब 15 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान था लेकिन स्थानीय पुलिस कमांडर इंस्पेक्टर जॉन कैली ने टापू बनाने वाले इस आइडिया की तारीफ की। यहां तक कि कोरमंडल की मेयर सैंड्रा गुडी ने भी इस आइडिया की तारीफ की और इसे क्रिएटिव बताया।
(nbt)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)