नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देगी ये महिला कमांडो टीम

0

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर(Bijapur) में इलाके की पहली महिला कमांडो की टीम नक्सलियों से लोहा लेने के लिए तैयार हो गई है। महिला कमांडो टीम को 10 से 31 जुलाई तक स्पेशल ट्रेनिंग दी गई।

एसपी के.एल. ध्रुव ने कहा, “इन 20 दिनों में 32 महिलाओं को विस्फोटक, आईईडी, बारूदी सुरंग, आरओपी, एमसीपी, कांबिंग गश्त, एरिया डॉमिनेशन, सिविक एक्शन, एंबुश, मैप रीडिंग, ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम से लेकर बलवा तक से निपटने की प्रशिक्षण दी गई है।

read more : मशहूर हस्ती होने के अपने फायदे और नुकसान : दिशा पटानी

महिलाओं को दियें गयें यें प्रशिक्षण

महिलाओं से संबंधित अपराध नियंत्रण, यातायात सुरक्षा के अतिरिक्त एसएलआर, इंसास, एलएमजी, एके 47, ग्रेनेड, ट्यूब लांचर और नौ एमएम की पिस्टल चलाने जैसा प्रशिक्षण दिया गया है।”

के.एल. ध्रुव ने कहा, “ट्रेनिंग के समापन पर 25 राउंड में 25 हिट करने वाली तीन कमांडो को ढाई-ढाई सौ रुपये और 25 में 24 हिट करने वाली तीन को डेढ़-डेढ़ सौ और 25 में 23 हिट करने वालों को सौ-सौ रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।”

एसपी के.एल. ध्रुव ने कहा कि इन महिलाओं की टीम को महिलाओं से समबंधित सभी तरह के अपराधों से निपटने की पूरे प्रशिक्षण दियें गयें हैं।

Also read : सुषमा स्वराज ने सोमालिया के विदेश मंत्री से की मुलाकात

नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार

ध्रुव ने महिला कमांडो का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अब यह तेजतर्रार टीम जंगलों में जाकर नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

इन 20 दिनों में 32 महिलाओं को विस्फोटक, आईईडी, बारूदी सुरंग, आरओपी, एमसीपी, कांबिंग गश्त, एरिया डॉमिनेशन, सिविक एक्शन, एंबुश, मैप रीडिंग, ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम से लेकर बलवा तक से निपटने की प्रशिक्षण दी गई है।

प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कई महिला कमांडो को एसपी ने सम्मानित भी किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More