सुषमा स्वराज ने सोमालिया के विदेश मंत्री से की मुलाकात

0

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमालिया के विदेश मंत्री यूसुफ गेराड उमर से यहां मंगलवार को मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर बताया, “एक महत्वपूर्ण अफ्रीकी साझेदार से सहयोग और मजबूत करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमालिया के विदेश व अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री यूसुफ गेराड उमर से मुलाकात की।”

कैदियों की अदला-बदली से संबंधित समझौते पर भी हस्ताक्षर किए जाने…

उमर, सुषमा के आमंत्रण पर सोमवार को पांच दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। इस साल की शुरुआत में पदभार संभालने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है।

read more : मशहूर हस्ती होने के अपने फायदे और नुकसान : दिशा पटानी

इस दौरान दोनों पक्षों के बीच सजायाफ्ता कैदियों की अदला-बदली से संबंधित समझौते पर भी हस्ताक्षर किए जाने हैं।

समुद्री डाकुओं से बचाने के लिए सोमालिया को धन्यवाद

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जून में भारत व सोमालिया के बीच सजायाफ्ता कैदियों के स्थानांतरण से संबंधित समझौते की पुष्टि के लिए मंजूरी दी थी। इस साल की शुरुआत में भारत ने समुद्री डाकुओं से अपने 10 नागरिकों को बचाने के लिए सोमालिया को धन्यवाद दिया था।

हिंद महासागर से किया था अपहरण 

ये भारतीय वाणिज्यिक जहाज ‘अल कौसर’ के चालक दल के सदस्य थे, जिसका समुद्री डाकुओं ने यमन के पास हिंद महासागर से अपहरण कर लिया था।

सोमालिया के सुरक्षा बलों ने जहाज को अप्रैल में समुद्री डकैतों के चंगुल से मुक्त कराया था। भारत, सोमालिया को भारतीय तकनीकी व आर्थिक सहयोग (आईटीईसी) प्रशिक्षण छात्रवृत्ति और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) छात्रवृत्ति देता है।

सोमालिया, भारत के पैन अफ्रीका ई-नेटवर्क परियोजना के साझेदार देशों में से एक है।

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More