मौसम ने फिर बदला रंग, जानें अब क्या होगा…

0

UP weather: प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ( RAIN ) और ओलावृष्टि ( HAILSTORM )  के बाद अब मौसम कुछ बदला बदला सा नजर आ रहा है. इसके चलते अब बारिश का सिलसिला थम सा गया है. लेकिन बारिश और ओलावृष्टि के चलते ठंडी हवाओं से अभी ठंड बरकरार है. लखनऊ स्थित अमौसी के मौसम विभाग ( IMD ) की मानें तो आज से प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है जबकि कुछ ही दिनों के बाद फिर से बारिश का हाल देखने को मिलेगा.

मार्च के अंतिम सप्ताह में बारिश के आसार-

मौसम विभाग ने बताया की प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में होली के आस-पास मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा. वहीं मौसम विभाग ने होली (Holi) से पहले पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है.

साफ रहेगा मौसम-

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी यूपी में मंगलवार (05 मार्च) से मौसम साफ रहने के आसार हैं. कमोबेश ऐसे ही हालात पूर्वी यूपी में भी रहेंगे. आगामी दिनों में प्रदेश का मौसम शुष्क रहने वाला है. प्रदेश में आने वाले दिनों में ना ही बारिश होने की कोई संभावना है और ना ही बिजली गिरने और बादल गरजने की। सोमवार को मुजफ्फरनगर में सबसे कम न्यूनतम और अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. आईएमडी (IMD) ने होली (Holi) से पहले पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है.

लखनऊ में मौसम का हाल-

विभाग के अनुसार, 5 मार्च से प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. उसके बाद तापमान बढ़ता रहेगा. बादलों की आवाजाही के बीच सूरज की तपिश सामान्य दिनों से कम रहेगी. सुबह और शाम केसमय हवा में ठंडक महसूस होगी.

Horoscope 5 march 2024: आज मेष और मिथुन राशि को मिलेगा मांगलिक योग का लाभ

जारी रहेगा ठंडी हवाओं का दौर

मौसम विभाग के द्वारा जारी की गयी जानकारी में बताया गया कि 5 मार्च को पच्छिमी विक्षोभ सक्रीय होगा लेकिन उसका असर केवल पहाड़ों में देखने को मिलेगा.जबकि मैदानी इलाकों में 3-4 दिनों तक ठंड हवाओं का दौर जारी रहेगा और 5 मार्च और 6 मार्च को भी कुछ बादल छाए रहेंगे, जिससे धूप थोड़ी कम हो जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More