यूपी में मौसम हुआ सुहाना, बीती रात बरसी राहत की बारिश…
वैसे तो कल की शाम भी उमस और गर्मी से भरी थी, लेकिन देर रात यूपी में अचानक से मौसम ने करवट ली और मौसम सुहाना हो गया. बीते बुधवार की रात तकरीबन एक से दो बजे के बीच अचानक से तेज हवा के साथ बादल घिर आए और उसके बाद हुई झमाझम बारिश ने यूपी वासियों को भीषण गर्मी से राहत पहुंचाने का काम किया है. कल रात लखनऊ में 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चली. इतना ही नहीं आस पास के इलाकों में आंधी के साथ बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट भी दर्ज की गयी है. वही इसको लेकर मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि, आज भी यूपी के कई सारे जिलों में बारिश होने की संभनावना है, आज और कल तेज सतही हवाएं चलेगी. वही परसो से एक बार फिर पारा चढेगा और तपिश बढ़ेगी.
अमौसी के मौसम केंद्र ने कहा कि, ”पश्चिमी विक्षोभ और प्रदेश के ऊपर बने चक्रवाती हवा के दबाव के क्षेत्र की वजह से दो दिनों से मौसम कुछ ठीक रहा है. इस बीच हालांकि पुरवा हवा चलने से उमस ज्यादा रही है. अब पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर पड़ चुका है और यह आगे निकल चुका है. पीछे छोड़ी खाली जगह को पछुआ हवा तेजी से भरेगी. ऐसे में दो दिन हवा की गति 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है. आसमान साफ होने की वजह से अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, न्यूनतम 29 डिग्री के आसपास रहेगा.”
इन जिलों में लुढका पारा, मिली गर्मी से राहत
लखनऊ के मौसम केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, लखनऊ के अलावा बाकी जिलों में भी बारिश से राहत की सांस मिली है. इनमें बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बलिया चुर्क, बहराइच,फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़ और बस्ती में आज से बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, मिर्जापुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भीषण ताप लहर लू चलने की संभावना है. प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, फर्रुखाबाद, उन्नाव, रायबरेली, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद और मैनपुरी जैसे जिले शामिल है, जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
इसके अलावा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाज़ियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली गिरने, बादल गरजने और आंधी चलने की भी संभावना है. बीते बुधवार को फतेहपुर सबसे गर्म था. फतेहपुर का तापमान 46.2°C है. तापमान आगरा ताज में 46°C, कानपुर में 45.6°C, प्रयागराज में 45.4°C, हमीरपुर में 45.2°C और लखनऊ की राजधानी में 41.4°C है.
Also Read: वट सावित्री पूजा आज, जाने शुभ मुर्हूत और पूजन विधि…
इस तारीख से फिर से चढेगा यूपी का पारा
मौसम विभाग ने बताया है कि, उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी अभी भी सताएगी, अगले दो दिनों में प्रदेश में हवा का रुख बदलेगा और पुरवाई के स्थान पर पछुवा हवा चलने की शुरूआत होगी. वही आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि, ”अगले दो दिनों में प्रदेश में हवा का रुख बदलेगा और पुरवाई के बजाए पछुवा चलना शुरु होगी, पुरवाई रुकने की वजह से वातावरण में नमी कम होगी, आसमान में छाए छिटपुट बादल छंट जाएंगी और सूर्य की किरणें सीधे जमीन पर आएंगी जिससे दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी. आगामी आठ जून से पूरे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रचंड ग्रीष्म लहर के साथ लू का प्रकोप बढ़ेगा.