विरोध के बाद लखनऊ हज हाउस का रंग बदला गया
यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित हज हाउस समिति की दीवारों पर शुक्रवार के दिन भगवा रंग चढ़ा दिया गया था। जिस पर काफी विवाद उत्पन्न होने लगा और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगीं। इसके बाद से समिति की दीवारों की पुताई दोबारा की गई और हड हाउस को फिर से पुराने रंग में ही रंग दिया गया है। बता दें कि इस पूरे मामले के लिए हज समिति के सचिव आरपी सिंह ने दीवारों की रंगाई करने वाले ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है।
शुक्रवार को भगवा रंग से रंगा हज हाउस
शुक्रवार को होने वाली हज हाउस की दीवारों की भगवा रंग की पुताई पर योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा था कि ‘भगवा रंग पर विवाद नहीं खड़ा करना चाहिए क्योंकि ऐसा इमारत की सुंदरता की वजह से किया गया है।”
ALSO READ : खून में सने बच्चे चिल्ला रहे थे मम्मी-मम्मी, कुछ ऐसा था दर्दनाक मंजर
इस मामले में उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव आरपी सिंह ने एक पत्र के जारी करते हुए बताया कि हज समिति द्वारा विधानसभा मार्ग स्थित उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति कार्यालय की रंगाई-पुताई की जिम्मेदारी ठेकेदार को दी गयी थी, जो कि निर्देशों के मुताबिक करायी जा रही थी। जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
सचिव आरपी सिंह ने लिखा पत्र
सचिव आरपी सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि ‘मौके का निरीक्षण करने पर पाया गया कि जिस रंग को बाउंड्रीवॉल पर करने के लिए कहा गया था उसमें कलरिंग को गाढ़ा कर दिया गया था, जो निर्देशों के उलट था। जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने निर्देश दिए और कार्य को सुधारने के लिए कहा गया है। मामले में भगवा रंग करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।’
भगवा रंग को हिंदुत्व का प्रतीक
लखनऊ की हज हाउस की दीवारें को शुक्रवार के दिन भगवा रंग में पुती नजर आई थीं। इस पूरे मामले पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी नेता और मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि इस मामले पर किसी तरह का विवाद नहीं खड़ा करना चाहिए क्योंकि ऐसा इमारत की सुंदरता के लिहाज से किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)