हाउसफुल 5 का इंतजार खत्म, इस तारीख को होगी रिलीज….

0

अब तक अपने चार पार्ट से धमाल मचा चुकी हाउसफुल के पार्ट 5 को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है, ऐसे में आज हाउसफुल 5 को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है, जिसने फैंस के एक्साइटमेंट को दुगना कर दिया है. जी हां, चंकी पांडे के जन्मदिन के मौके पर हाउसफुल 5 की रिलीज डेट का खुलासा किया गया है, इसकी जानकारी मेकर्स ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से की है, जिसमें हाउसफुल 5 की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं बॉलीवुड की अब तक कि, सबसे लंबी फ्रेंचाइजी फिल्म आखिर कब रिलीज हो रही है….

फिल्म निर्देशक ने साझा किया पोस्ट

गुरूवार को फिल्म के निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है, जो हाउसफुल 5 की शूटिंग से जुड़ा है. इस पोस्ट के कैप्शन में नाडियाडवाला ने लिखा है कि, ”हाउसफुल 5 की टीम आप सभी के पास आ रही है. हंसी, पागलपन और मनोरंजन से भरी सबसे बड़ी लहर के लिए तैयार हो जाइए! 6 जून 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है”

इस कैप्शन के साथ नाडियाडवाला ने एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट समंदर में एक क्रूज पर नजर आ रही है. जिसमें अक्षय कुमार, चंकी पांडे, सौंदर्य शर्मा, अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, जैकलीन फर्नांडिस, रितेश देशमुख, फरदीन खान, जॉनी लीवर, निकेतन धीर, डीनो मोरिया, नरगिस फाखरी, चित्रांग्धा सिंह, सोनम बाजवा, रंजीत और जॉनी लीवर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. इसके अलावा संजय दत्त और जैकी श्रॉफ की हाउसफुल 5 में एंट्री हुई है, जो इस बार अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. अब देखना यह होगा की यह फिल्म कितना कमाल कर पाती है.

यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

वहीं इस तस्वीर के कमेंट बॉक्स में फैंस का एक्साइटमेंट साफ देखने को मिल रहा है, जिसमें एक यूजर ने लिखा है कि, ”हाउसफुल फ्रेंचाइजी की एक और मजेदार किस्त के लिए तैयार हो जाइए” वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि, वाह.. यह अद्भुत है.. वही दूसरे यूजर ने लिखा है कि, ‘हाउसफुल5 का इंतजार है, हाउसफुल टीम को शुभकामनाएं”एक और यूजर ने लिखा है कि, ”धन्यवाद, आपको अक्षय कुमार की एक अच्छी फिल्म देखने को मिलेगी, आपको फिल्म देखने में मजा आएगा”

Also Read: तृप्ति डिमरी के पोस्टर पर महिलाओं ने क्यों पोती कालिख…

जानें कब कब रिलीज हुई हाउसफुल फ्रेंचाइजी की फिल्में ?

वही बात करें हाउसफुल फ्रेचाइजी की फिल्मों की तो, इसकी शुरूआत साल 2010 से हुई थी, इसमें हाउसफुल को रिलीज किया गया था. यह फिल्म सुपरहिट रही थी, इस फिल्म ने दुनिया भर में 124.50 करोड़ का बिजनेस किया था, वही हाउसफुल फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म यानी हाउसफुल 2 को साल 2012 में रिलीज किया गया था, यह फिल्म भी उस साल की सबसे सफल फिल्म रही थी, इस फिल्म ने मात्र भारत मे ही 1,140 मिलियन की कमाई की थी.

वही साल 2016 में हाउसफुल 3 को रिलीज किया गया था, यह फिल्म भी सफल रही थी. इस फिल्म ने दुनिया भर में ₹195 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद साल 2016 में हाउसफुल 4 को रिलीज किया गया था, यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी, वही इस फिल्म ने दुनिया भऱ में 300 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. ऐसे में साफ हो जाता है कि, हाउसफुल फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. ऐसे में देखना यह होगा कि, हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉंस रहता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More