वाराणसी सीट पर पहले दो घंटे में ग्रामीणों ने मारी बाजी….
-पीएम के संसदीय क्षेत्र में सेवापुरी में सबसे अधिक मतदान
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मतदान शुरू हो गया है. पहले दो घण्टे में ग्रामीण क्षेत्र ने बाजी मारी है. सेवापुरी में सर्वाधिक मतदान हुए हैं जबकि सबसे कम प्रबुद्धजनों से समृद्ध क्षेत्र कैंटोमेंट रहा. जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी वोट प्रतिशत टेबल के अनुसार सुबह 9 बजे तक वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में कुल 12.91 फीसद मतदान हुआ.
शहर उत्तरी क्षेत्र में 13.02 फीसद, शहर दक्षिणी में 12.03 फीसद, कैंटोमेंट 11.88, रोहनिया 13.28 व सेवापुरी में 14.46 फीसद मतदान हुआ. रोहनिया व सेवापुरी क्षेत्र ग्रामीण है. शहरी की तुलना में इन दिनों इलाकों में मतदान फीसद अधिक है. इसके अलावा वाराणसी जिले में आंशिक रूप से जुड़े चंदौली लोकसभा क्षेत्र के अजगरा 14.68 व शिवपुर 13.54 फीसद मतदान हुआ.
मतदान अधिकार और कर्तव्य
जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम सपत्नीक कैंन्टोन्मेंट बोर्ड क्षेत्र के कैंटोनमेंट बोर्ड मॉडल प्राइमरी स्कूल में बने माडल बूथ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस मौके पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, एडीजी पीयूष मोडिया व क्षेत्र के अन्य अधिकारियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
इस अवसर पर जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जरूर करें. बूथ नंबर 402 क्रमांक नम्बर 514 के वोटर छावनी क्षेत्र के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पहला मतदान किया. पहले मतदाता को प्लांटेबल टैग दिया गया. कैण्टोमेंट की सीईओ अकांक्षा तिवारी ने बधाई दी. वाराणसी लोकसभा के उत्तरी विधानसभा के सारनाथ मंडल के राम लखन पब्लिक स्कूल में 227 नंबर बूथ पर परिवार सहित भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के महामंत्री और किसान मोर्चा के डॉक्टर जय नाथ मिश्रा एडवोकेट वोट डाले. पूर्व पार्षद डॉ. जितेंद्र सेठ ने शिवपुर नार्मल स्कूल में मतदान किया.