तीन गायों के साथ युवक ने किया ये ‘गंदा काम’…,गिरफ्तार
वरनामा पुलिस ने सोमवार देर रात एक दूधवाले की तीन गायों से अप्राकृतिक संबंध बनाने के आरोप में एक मानसिक बीमार युवक को गिरफ्तार किया है। यह वाकया रविवार देर रात से सोमवार सुबह के बीच हुआ। सोमवार सुबह इसकी शिकायत करने पहुंचे लालजी राबरी ने बताया कि एक गाय की मौत हो गई है।
भावनाएं आहत करने से जुड़ा मामला दर्ज किया है
वरनामा पुलिस ने आरोपी राथोड़िया के खिलाफ पशुओं के साथ क्रूरता से जुड़े ऐक्ट के अंतर्गत अप्राकृतिक संबंध बनाने, पशु को घायल करने व हत्या करने और भावनाएं आहत करने से जुड़ा मामला दर्ज किया है।
also read : छापे के दौरान एक घर में मिले नोटों के बिस्तर, दो हिरासत में
पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह जब राबरी गायों के बाड़े में पहुंचा तो उसे तीन गायों के पैर रस्सी से बंधे दिखे और उनमें से एक मृत दिखी। राबरी के पता चला कि तीनों गायों के साथ अप्राकृतिक सेक्स किया गया है और उसके शक की सुई वहां काम करने राथोड़िया पर घूम गई, क्योंकि वह दो साल पहले भी एक बछड़े के साथ सेक्स करने के मामले में पकड़ा गया था।
दिमागी रुप से बीमार है और अकेले में बड़बड़ाता भी रहता है
राबरी ने उसे घर से ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में राथोड़िया ने ऐसा करने की बात स्वीकार की। मामले की जांच से जुड़े अधिकारी के मुताबिक, राथोड़िया कह रहा था कि उसके साथ उसका भाई और दो अन्य युवक भी थे। हालांकि बाद में जांच में पता चला कि वह अकेला था और गोलमोल जवाब दे रहा था। अधिकारी ने बताया, ‘हमने गांववालों से बात की, उनका कहना है कि राथोड़िया दिमागी रुप से बीमार है और अकेले में बड़बड़ाता भी रहता है।’
nbt
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)