लापरवाह आधिकारियों पर सीएम की गिरी गाज

0

महाराजगंज के शिक्षा विभाग से लेकर चिकित्सा विभाग तक 18 आधिकारियों की नकारात्मक रवैये के चलते यूपी के सीएम ने दंडित किये जाने के आदेश दिये है।जिसमें से 11 को निलंबित और करीब सात अधिकारियों को उनके स्थान से हटाने का आदेश दिया। इस सभी पर जन शिकायतों को गंभीरता से लेने का आरोप है।

कार्रवाई की जद में कुछ अन्य अधिकारी भी आ सकते हैं

सीएम योगी दरअसल कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक में शिरकत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों द्वारा मिली शिकायतों पर अधिकारियों को गंभीर नहीं पाया। इस पर नाराज सीएम ने एसडीएम नौतनवा विक्रम सिंह, डिप्टी एसडीएम गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष फरेंदा, थानाध्यक्ष पुरंदरपुर , बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त व लेखाधिकारी रवि सिंह, बीडीओ सिसवा संजय श्रीवास्तव समेत कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। कार्रवाई की जद में कुछ अन्य अधिकारी भी आ सकते हैं।

read more :  गैरहाजिर सांसदो की पीएम ने लगाई क्लास

यह जानकारी जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने दी है।  सीएम योगी की सिद्धार्थनगर समीक्षा में कई अफसर पसीने पसीने हो गए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार को लंबित मामलों के निस्तारण में शिथिलता बरतने के लिए कड़ी चेतावनी दी।

भ्रष्टाचार की शिकायत पर कड़ी नाराजगी जाहिर की

अपर निदेशक स्वास्थ्य और मुख्य चिकित्साधिकारी को उन डाक्टरों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है जो गायब रहकर वेतन ले रहे हैं। सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को काम के नाम पर किए गए फर्जी भुगतान और पिछली सरकार में हुई नियुक्तियों का डिटेल एक सप्ताह में देने को कहा। बंदोबस्त अधिकारी ओमप्रकाश अंजोर पर लगे भ्रष्टाचार की शिकायत पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। ग्रामीण आवास योजनाओं में  शिकायतों की जांच जिलाधिकारी से करने को कहा। बिजली विभाग को शहर में 23 घंटे और गांवों में 16 घंटे की आपूर्ति का आदेश दिया।

तबादले का दिया निर्देश

लापरवाही बरतने पर सीएम ने विनोद कुमार राव थानाध्यक्ष पुरंदरपुर, चंद्रेश यादव थानाध्यक्ष फरेंदा, गिरीश चंद्र श्रीवास्तव डिप्टी एसडीएम, विक्रम सिंह एसडीएम नौतनवा, डा. ठाकुर शैलेश कुमार सिंह कैजुअल्टी मेडिकल आफिसर, संजय श्रीवास्तव खंड विकास अधिकारी सिसवा, रवि सिंह वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, मो. मुज्जिमिल जिला कृषि अधिकारी, बीएन ओझा अधिशासी अभियंता  लोक निर्माण, डा. अरशद कमाल, डा. बाजपेयी को निलंबित कर दिया। जबकि अशोक कुमार मौर्या डीसी एनआरएलएम, गायत्री देवी प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह अपर मुख्य अधिकारी, अमित तिवारी जिलापूर्ति अधिकारी, सुधीर कुमार सिंह थानाध्यक्ष पनियरा, श्रीकांत राय थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा तथा रमाकर यादव थानाध्यक्ष कोठीभार को तबादले का निर्देश दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More