#CBI और #ED है #BJP के तोता मैना, सपा कार्यालय पर लगी होर्डिंग

0

राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगी होर्डिग चर्चा का विषय बनी हुई है। ये होर्डिग छात्रनेता की तरफ से लगाया गया है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को खनन घोटाला मामले में सीबीआई जांच के दायरे में आने पर छात्र नेता ने जांच एंजेसी सीबीआई और ईडी को लेकर होर्डिग लगाई है।

CBI AND ED HOARDING SP OFFICE

इस होर्डिग्स में जांच एंजेसी सीबीआई और ईडी को तोतो-मैना और दोनों को भाजपा बताया है। ये होर्डिग्स को छात्र सभा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपू श्रीवास्तव ने लगाया है।

सपा बसपा गठबंधन की भी लगी तस्वीर

होर्डिग्स में एक तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और दूसरी तरफ बसपा सुप्रीमो मायावती की गठबंधन वाली तस्वीर लगी है। जिसमें अखिलेश यादव मायावती को बुके दे रहे थे।

अंबेडकर और सपा नेताओं की लगी तस्वीर

होर्डिग्स में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर और सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी समेत कई नेताओं की तस्वीरे लगी है।

SP HOARDING

पहले भी सपा कार्यालय के बाहर लगे थे होर्डिग्स

बता दें इससे पहले भी सपा कार्यालय के बाहर होर्डिग्स लगाए गए थे। ये होर्डिंग भी सुल्तानपुर छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपू श्रीवास्तव ने ही लगाए थे। इस होर्डिग में लिखा था कि हमारे पास गठबंधन है और भाजपा के पास सीबीआई। साथ ही लिखा था कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। वहीं होर्डिंग के ऊपर डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित कई लोगों की फोटो लगी थी। होर्डिंग को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More