पेशी से पहले हथकड़ी खोला और फिर सिपाही को धक्का मारकर भाग निकला चोर

बड़ागांव थाना क्षेत्र का रहने वाला है चोर महफूज

0

वाराणसी में एक बार फिर पुलिस को चकमा देने में चोर कामयाब हो गया. चोर पुलिस को धक्का देकर भाग निकला. घटना वाराणसी कचहरी परिसर की है. अब पुलिसवाले उस चोर की तलाश में दर-दर की खाक छान रहे हैं.

Also Read: Bangladesh: रहस्यमयी पोस्ट के बाद झील में मिला महिला पत्रकार का शव, आत्महत्या या हत्या ?

गौरतलब है कि बड़ागांव, रोहनिया, हरहुआ, फूलपुर और शिवपुर थाना क्षेत्रोें में चोरी की घटनाएं अधिक होती हैं. इनमें शिवपुर एरिया टाप पर है. अक्सर बड़ागांव या फूलपुर के चोर शिवपुर क्षेत्र में अपना हाथ आजमा जाते हैं. प्रकरण के मुताबिक, रामनगर के रहने वाले अम्बरीश कुमार सिंह ने 26 अगस्त को थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. उन्होंने बड़ागांव के रहने वाले महफूज अहमद पर मोबाइल और सोने की चेन चोरी करने का आरोप लगाया था. बताया था कि वह अपने रूम में रात में सोये थे, रात 2.30 बजे दो चोर दीवार फांदकर आए और कमरे में से उनका मोबाइल और सोने की चौन समेत कैश लेकर फरार हो गये. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद महफूज को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद सिपाही सुधाकर सिंह उसे पेशी पर लेकर वाराणसी कोर्ट आया था. उसको एसीजेएम कोर्ट में वर्तिका शुभानंद के समक्ष पेश किया जाना था.

गमछे से ढकी गई थी चोरी के आरोपित की हथकड़ी

पेशी की पुकार होने पर सिपाही सुधाकर सिंह ने कोर्ट के लॉकअप से निकालकर महफूज को कोर्ट नंबर-7 तक पहुंचाया. इस दौरान गमछे के अंदर महफूज अपनी हथकड़ी को निकालने की कोशिश में करता रहा. कोर्ट के गेट पर घुसते ही उसने हथकड़ी खोल ली. इसके बाद सिपाही को धक्का देते हुए भाग निकला. चोर आगे-आगे और सिपाही पीछे-पीछे. जब तब लोग समझते चोर सरपट भाग निकला. जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर से चोरी के आरोपित के फरार होते ही अफरा-तफरी मच गई. कंट्रोल रूम की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे. डीसीपी और एडीसीपी समेत कई अधिकारियों ने कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया. इस मामले में चोर को पेशी पर लानेवाले सिपाही सुधाकर सिंह से भी पूछताछ की गई. बाद में पुलिसकर्मियों ने जगह-जगह बसों, आटो और अन्य सवारी वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी. वाहनों में पुलिसकर्मी महफूज की तलाश कर रहे थे. उधर, चोर के फरारी की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो वह कचहरी से बाहर भागते हुए दिखाई दिया.

Also Read: भेड़ियों का आतंकः 45 दिनों से कर ग्रामीण कर रहें पहरेदारी, धुंआ से भगाने में जुटा वन विभाग

रोहनिया में दो स्थानों से चोरों ने उड़ाए माल

उधर, रोहनिया बाजार के गांधी चौराहे के पास बुधवार की रात गोविंदपुर निवासी जयप्रकाश गुप्ता की फल की दुकान (गोदाम) में सेध लगाकर चोरों ने दस पेटी अनार, चार बोरी मोसम्मी, दस पेटी नाशपाती, बीस पेटी सेव उठा ले गये. दुकानदार जयप्रकाश ने अपने पड़ोसी नागेंद्र पटेल और किशन पटेल पर चोरी का आरोप लगाते हुए दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय घमहापुर के रसोई घर का ताला तोड़कर बर्तन उठा ले गए. इस विद्यालय में यह चोरी बार चोरी हुई है. प्रधानाध्यापक रामचंद्र प्रसाद ने ग्राम प्रधान श्रीनाथ पटेल की सूचना और गंगापुर पुलिस चौकी में तहरीर दी. प्रधानाध्यापक ने बताया कि सुबह विद्यालय आने पर रसोइयों को खाना बनाने के लिए चाभी दिया. रसोईया ने देखा कि रसोई घर का दरवाजा खुला हुआ था. अंदर से सारे बर्तन गायब थे. ग्राम प्रधान श्रीनाथ पटेल ने बताया कि इससे पहले विद्यालय से स्मार्ट टीवी चोरी हो गई थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More