#BharatBandh : बिहार में उपद्रव, सड़क जाम करके की तोड़फोड़

0

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के भारत बंद का व्यापक असर बिहार में भी दिखाई दे रहा है। पटना में बंद समर्थकों ने उत्पात मचाया है। जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में पटना की सड़कों पर उतरे।

TODFOD

इस दौरान जाप के कार्यकर्ताओं ने उत्पात मचाते हुए गाड़ियों को निशाना बनाया। पटना के राजेंद्र नगर इलाके में पप्पू यादव के समर्थकों ने गाड़ियों पर पत्थर और लाठियां बरसाई जिससे कई गाड़ियों के शीशे टूट गये।

TODFOD

ट्रेन ट्रैफिक पर भी इसका बुरा असर पड़ा है

हुड़दंगियों ने एनएमसीएच के डॉक्टरों की गाड़ी को भी निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की। बंद को लेकर सभी अहम हाईवे और पुलों पर यातायात ठप्प है। ट्रेन ट्रैफिक पर भी इसका बुरा असर पड़ा है। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई), मार्क्सवादी कम्युनिस्‍ट पार्टी (सीपीएम) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) भी बंद का समर्थन कर रही हैं।

Also Read :  मंहगाई के खिलाफ आज भारत बंद, कांग्रेस ने निकाला मार्च

पटना – मोकामा एनएच -31, मुजफ्फरपुर- बरौनी एनएच 28, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच -77, छपरा-पटना, जहानाबाद-पटना और दरभंगा-समस्तीपुर स्टेट हाई-वे पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रैफिक रोक दिया है। पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु पर भी वाहनों की लंबी कतार देखी जा सकती है। हाजीपुर की ओर से आरजेडी समर्थकों ने सड़क पर टायर जलाकर ट्रैफिक रोक दिया है।

जहानाबाद में रांची-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस फंसी

उधर दरभंगा में सीपीआई समर्थकों ने ट्रेनें रोक दी हैं। आरा में डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस को आरजेडी समर्थकों ने रोक दिया है। जहानाबाद में रांची-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस फंसी हुई है। पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर भी सुबह-सुबह बंद समर्थक आ धमके।

राज्य के पार्टी प्रभारी राजेश लिलोठिया खुद जमे हुए हैं

पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस वाले तैनात हैं। शेखपुरा, लखीसराय, खगड़िया में भी बंद का असर देखा जा रहा है। राज्य के सारे स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इससे पहले छह सितंबर को सवर्ण सेना ने एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया था। मुजफ्फरपुर में कांग्रेस के भारत बंद को सफल बनाने के लिए राज्य के पार्टी प्रभारी राजेश लिलोठिया खुद जमे हुए हैं।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More