छात्रों ने मुबंई की रफ्तार की धीमी, पुलिस पर की पत्थरबाजी
रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर छात्रों ने मुंबई में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने माटुंगा और छत्रपति शिवाजी टर्मिनिल रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। लोकल ट्रेन मुंबई की जान है और वहां की जिंदगी की रफ्तार है।
लोकल ट्रेन की पटरी पर जाम लग जाने के बाद मुंबई में मानो जिंदगी थम गई है। हजारों, लाखों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों की कोशिश है कि बातचीत के जरिए पहले छात्रों को मना लिया जाए ताकि रेलवे पटरी खाली हो सके, और मुंबई में जिंदगी की रफ्तार पर किसी तरह का असर ना हो। पुलिस प्रशासन की पहली कोशिश रेलवे ट्रैक को खाली कराने की है।
प्रशासन चक्का जाम से था बेखबर
जानकारी के मुताबिक प्रशासन को चक्का जाम को लेकर बिल्कुल भी अंदेशा नहीं था। सुबह पीक आवर होने की वजह से हजारों यात्री अलग-अलग स्टेशनों पर फंसे हुए हैं। यात्रियों को जब पता चला कि ट्रेन रूट को जाम कर दिया गया है तो यात्री बस और कैब के लिए सड़कों की तरफ भागे, जिसकी वजह से रोड ट्रैफिक का हाल बहुत बुरा हो गया है। सड़कों पर वाहन रेंगती नजर आ रही है। सेंट्रल लाइन से रोजाना 40 लाख यात्री सफर करते हैं।
also read : JNU : हंगामे के बाद, यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर पर FIR दर्ज
पुलिस-प्रशासन को छात्रों के गुस्से के अंदेशा बिल्कुल भी नहीं था, जिसकी वजह से उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि आखिरकार छात्रों से किस तरह बात की जाए। पुलिस के मुताबिक करीब 1000 छात्र एकजुट होकर रेल ट्रैफिक को जाम कर दिया है। मुंबई लोकल की सेंट्रल लाइन की सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है। सेंट्रल लाइन से रोजाना करीब 40 लाख लोग यात्रा करते हैं।
छात्रों ने पत्थरबाजी भी की
पुलिस का कहना है कि जब छात्रों को जबरन हटाने की कोशिश की गई तो छात्र गुस्सा हो गए और पत्थरबाजी की जाने लगी। जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की है।
मुंबई लोकल ट्रेन जाम की प्रमुख बातें:
परीक्षा में पास होने के बावजूद इन छात्रों को नौकरी नहीं मिल रही है। परीक्षा पास करने के बाद इन परीक्षार्थियों की ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है. सुबह 7 बजे से ही छात्र ट्रैक जाम कर दिए हैं।
मुंबई-सेंट्रल से खपोली के बीच 140 किलीमीटर की रेल लाइन ठप। सेंट्रल लाइन की कम से कम 30 लोकल ट्रेन रद्द।
अभी कुर्ला से कल्याण के बीच लोकल ट्रेन चल रही है।
मुंबई लोकल की चारों लाइनें अभी ठप हो गई है।
मुंबई सेंट्रल स्टेशन हेल्पलाइन- 23061763, 23073535।
मुंबई लोकल रेलवे हेल्पलाइन इमरजेंसी- 2300400।
मुंबई-कुर्ला से दादर तक कोई ट्रेन नहीं चल रही है।
4 सालों ने 10 छात्रों ने की खुदकुशी।
4 साल बाद भी रेलवे ने नियुक्ति पत्र नहीं दिया।
छात्रों का आरोप, पुलिस ने हम पर लाठीचार्ज किया।
छात्रों ने लगाए पुलिस पर पत्थरबाजी करने का आरोप।
छात्रों का कहना है कि हमें नौकरी दो या मौत।
छात्रों का आरोप है कि हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन पुलिस पत्थरबाजी कर रही है।
zeenews
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)