काशी में लगेगी महान मराठा महारानी की प्रतिमा
काशी का पुर्ननिर्माण करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महान मराठा साम्राज्य की महारानी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा काशी विश्वनाथ कारीडोर में लगायी जाएगी. साथ ही शिलापट्ट पर सुनहरे अक्षरों में उनके योगदान की व्याख्या की जाएगी. काशी के लिए किए गए उनके कार्यों के लिए उनके प्रति यह सम्मान है. शिवभक्त अहिल्याबाई ने द्वादश ज्योतिर्लिंग में शामिल काशी विश्वनाथ के मंदिर के वर्तमान स्वरूप दिया. उन्होंने यहां कई कुंडों का भी निर्माण कराया.
ये भी पढ़ें..कोरोना कर्फ्यू: 1 जून से 55 जिलों को राहत, बाकी में बढ़ेगी सख्ती
काशी में प्रतिमा के लिए स्थल का हो रहा चयन
काशी विश्वनाथ मंदिर का वर्तमान स्वरूप 1777 से 1780 के बीच का माना जाता है. इसे बनवाने में मराठा महारानी का विशेष योगदान रहा. उन्होंने वर्ष 1785 में गंगा किनारे महल और दो मंदिर भी बनवाए. इसे अहिल्याबाई घाट के नाम से जाना जाता है. उन्होंने मणिकर्णिकाघाट पर बाबा तारकेश्वर महादेव के मंदिर निर्माण भी कराया था. पंचगंगा घाट पर हजारा बनवाया जो आज भी देव दीपावली पर दीपों से जगमगाता है. काशी के पुर्ननिर्माण को देखते हुए उनकी प्रतिमा को लगाना तय किया गया है. इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन को निर्देश दिया है. प्रतिमा के लिए स्थल का चुनाव किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें..कोरोना से सौ फीसदी रिकवरी दर की दहलीज पर पहुंचा यूपी, ठीक होने वाले मरीजों की दर 96.10 के पार
पूरे देश में फैली कीर्ति पताका
मराठा साम्राज्य की प्रसिद्ध महारानी अहिल्याबाई का जन्म 31 मई 1725 को चौंडी नामक गाँव में हुआ था जो वर्तमान में महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के जामखेड में है. बारह वर्ष की आयु में उनका विवाह इतिहास के प्रसिद्ध सूबेदार मल्हारराव होलकर के पुत्र खण्डेराव की से हुआ. 29 वर्ष की अवस्था में विधवा हो गईं. धर्म के प्रति उनकी गहरी आस्था थी. भगवान शिव की अनन्य भक्त थीं. देशभ के प्रसिद्ध तीर्थों और स्थानों में मन्दिर बनवाए, घाट बँधवाए, कुओं और बावड़ियों का निर्माण किया. अन्यक्षेत्र, प्याऊ बनवाए. जीवन काल में ही लोग इन्हें देवी मानने लगे थे. 13 अगस्त 1795 को उनकी मृत्यु हुई. इन्दौर में प्रति वर्ष भाद्रपद कृष्णा चतुर्दशी के दिन अहिल्योत्सव होता है.
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]