पुलवामा हमले की जांच और बातचीत को तैयार पाक पीएम इमरान खान
पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। इस बीच पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान आया है। पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान पुलवामा हमले की जांच और आतंकवाद पर बातचीत करने की पेशकश की है।
इमरान ने कहा कि कल से जो माहौल बन रहा है, वह ठीक नहीं है। हमने पुलवामा के बाद जांच करने का वादा किया था।
पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने लड़ाई की जगह बातचीत की पेशकश की है। आतंकवाद मामले में बातचीत और पुलवामा हमले की जांच को भी तैयार। लड़ाई हुई तो किसी के काबू में नहीं होगी।
अगर चाहे तो करा ले जांच
पाकिस्तान भी पिछले 10 साल से आतंकवाद से लड़ रहा है। हमने हिंदुस्तान से कहा था कि अगर कोई भी जांच चाहते हैं तो हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हक में नहीं है कि उसकी जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए हो।
मैंने कहा था कि आपको जवाब देना हमारी मजबूरी होगी। भारत ने कल सुबह एक्शन लिया, हमें पता ही नहीं चला था कि पाकिस्तान में कितना नुकसान हुआ है। आज हमने एक्शन नहीं लिया, हम सिर्फ अपनी ताकत दिखाना चाहते थे। अगर आप हमारे देश में आ सकते हैं तो हम भी आप के देश में आ सकते हैं।
Also Read : विदेश मंत्रालय : पाक के खिलाफ कार्रवाई में भारत का एक विमान क्रैश और पायलट लापता
इमरान खान ने अपने बयान में कहा कि भारत के दो विमानों के शूट किया गया, उनके पायलट हमारे पास हैं। मैं भारत से कहना चाहता हूं कि जितनी भी जंग हुई हैं उसमें गलतियां हुई हैं।
इमरान ने इस दौरान वर्ल्ड वार समेत कई जंगों का उदाहरण दिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के पास जो हथियार हैं उस समय में जंग कहीं भी जा सकती है, ना ये मेरे हाथ में होगी ना ही नरेंद्र मोदी के हाथ में होगी। हम फिर कहना चाहते हैं कि पुलवामा की जांच करने के लिए हम तैयार हैं।
भारत ने माना – हमारा एक पायलट गायब
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि भारत की एयरस्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान ने एक्शन लिया। भारत ने पाकिस्तान के एक्शन का कड़ा जवाब दिया और उनके लड़ाकू विमान को मार गिराया। हालांकि, इस कार्रवाई में भारत का एक मिग विमान ध्वस्त हो गया है और हमारा एक पायलट लापता है। पाकिस्तान का दावा है कि भारतीय पायलट उनकी हिरासत में है, हम अभी इसकी जांच कर रहे हैं. विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में रवीश कुमार के साथ एयर वाइस मार्शल आर. जी. के कपूर भी मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)