जामा मस्जिद के पास से गिरफ्तार किए गए दो आतंकी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जामा मस्जिद के पास से दो आतंकियों (terrorists) को गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों का मकसद दिल्ली में दहशत फैलाना नहीं था। ये दोनों आतंकी यूपी से हथियार खरीदकर कश्मीर ले जा रहे थे।
भाई का बदला लेने के लिए दोनों आतंकी बन गए थे
पकड़े गए दोनों आतंकी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। बताया जाता है कि शोपियां में 26 जनवरी को आतंकी हमले में मारे गए भाई का बदला लेने के लिए दोनों आतंकी बन गए थे।
यूपी से हथियार लेकर आ रहा था और जम्मू लेकर जा रहा था
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि दोनों आतंकियों को जामा मस्जिद के बस स्टॉप से पकड़ा गया है। इनके पास से दो पिस्टल और चार फोन भी बरामद किया गया है। परवेज (24) यूपी से हथियार लेकर आ रहा था और जम्मू लेकर जा रहा था।
Also Read : शिवपाल के पोस्टर से गायब हुए उनके ‘सियासी गुरु’
परवेज का भाई भी आतंकी है जो शोपियां में इसी जनवरी को मारा गया था। भाई की मौत के बाद वह आतंकी बन गया। परवेज बीटेक है और एमटेक करने जा रहा है। दूसरा आतंकी जमशीद (19) कश्मीर से इलेक्ट्रॉनिक में इंजीनियरिंग कर रहा है।
पुलिस के मुताबिक दोनों आतंकी अभी नए हैं
एनआईए ने इसी साल बासित नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया था। परवेज अमरोहा के एक संस्थान से बीटेक किया है। इन आतंकियों का दिल्ली में दहशत फैलाने का कोई प्लान नहीं था। दोनों आतंकी यूपी से हथियार लेकर कश्मीर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक दोनों आतंकी अभी नए हैं।
दोनों उमर नाजिर और आदिल ठोकर के इशारे पर काम कर रहे थे। पहले भी हथियार लेकर जा चुके हैं, आतंकियों के पास से .32 की पिस्टल मिली है जिसकी कीमत 50 हज़ार है। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)