साइकिल यात्रा से अखिलेश फतह करेंगे ‘मिशन 2019’ !
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां लामबंद हो गई हैं। समाजवादी पार्टी(SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मिशन 2019 को फतह करने के लिए मैदान में आ चुके हैं। अखिलेश यादव पहले ही एलान कर चुके हैं कि वो कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे और उनके लिए डिंपल यादव प्रचार करेंगी। अखिलेश यादव चुनावी अभियान की शुरुआत कन्नौज से करेंगे।
अखिलेश की साइकिल यात्रा को खंचाजी दिखाएगा हरी झंडी
समाजवादी पार्टी साइकिल यात्रा निकालने जा रही है जिसकी शुरुआत कन्नौज से होगी। इस पहले चरण में अखिलेश यादव 50 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इस साइकिल यात्रा की सबसे खास बात ये हैं कि इसको खजांची और उनका परिवार हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगा।आपको बता दें कि ये वही बच्चा है जो 2016 में नोदबंदी के दौरान बैंक की लाइन में पैदा हुआ था।
कन्नौज से शुरु होकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खत्म होगी
अखिलेश यादव की ये साइकिल यात्रा कन्नौज की ठठियामंडी से शुरु होकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी पर संपन्न होगी। फिलहाल कार्यक्रम का समय अभी तय नहीं हुआ है।
Also Read : ‘टीपू’ को जीत दिलाएंगी डिंपल !
लेकिन अखिलेश यादव ने एलान किया है कि जब साइकिल यात्रा का शुभारंभ होगा तो उस समय खजांची और उसका पूरा परिवार इसमें शामिल होगा और साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगा।
नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में पैदा हुआ था खजांची
गौरतलब है कि साल 2016 में नोदबंदी के दौरान कानपुर देहात के झींझक में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लाइन में लगी एक महिला ने वहीं पर बच्चे को जन्म दिया था। इस बच्चे का नाम खुद अखिलेश यादव ने खजांची रखा था और उसके परिवार की आर्थिक मदद भी की थी। खजांची की मां का नाम सर्वेशा देवी है।
2012 में भी अखिलेश निकाल चुके हैं साइकिल यात्रा
मालूम हो कि अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि चुनाव से पहले हर महीने एक साइकिल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। ये साइकिल यात्रा प्रदेश के अगल-अलग जिलों में जाकर 2019 मं होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए वोट मांगेगी। अखिलेश यादव ने साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसी ही साइकिल यात्रा निकाल चुके हैं। जिसमें 10 हजार किलोमीटर की दूरी तय की गई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)