#metoo पर आधारित शार्ट फिल्म ‘कैसे’ की स्क्रीनिंग न्यूयार्क में…

0

#metoo अभियान पूरे देश में जंगल में आग की तरह फैल चुका है। इसकी चपेट में बॉलीवुड से लेकर राजनीतिज्ञों और खेल जगत तक के दिग्गज आ चुके हैं। खुलासों से पता चल रहा है कि कैसे महिलाएं उत्पीड़न का शिकार होकर चुपचाप सहती रहती हैं। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न मामलों पर लखनऊ में शार्ट फिल्म ‘कैसे’ शूटिंग एसएनए लखनऊ में हुई है।

फिल्म की स्क्रीनिंग न्यूयार्क में वर्ड फिल्म फेयर में होगी

अपने नाम के मुताबिक ही काम कर रहे इस प्रोडक्शन की फिल्म ‘कैसे’ चारों तरफ अपनी जीत का डंका बजा रही है। लखनऊ में बनी इस फिल्म की स्क्रीनिंग न्यूयार्क में वर्ड फिल्म फेयर में होगी। फिल्म के निर्देशक कानपुर के सत्येन्द्र त्रिवेदी है।

Also Read :  सीएम ने यूपी पुलिस को मोटर साइकिल भत्ता समेत की ये घोषणाएं

फिल्म के प्रोडूसर सुरेश हैं। फिल्म कैसे में मुख्य कलाकार की भूमिका में दिल्ली के अजय महेंदू कलाकार है जबकि फिल्म की एक्ट्रेस लखनऊ की ही कलाकार विद्याश्री है।

फिल्म फेस्टिवल 2018 में सेमी फाइनल में चुना गया है

निर्देशक सत्येन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग संगीत नाटक अकादमी में हुई है। फिल्म को कई पुरस्कार मिल चुके है। शार्ट फिल्म कैसे सिर्फ तीन मिनट 40 सेंकेड की है। इस फिल्म में लड़कियों और महिलाओं के साथ रोजना होने वाली छेड़छाड़ और भद्दे कमेंट जैसे मुद्दों को उठाया गया है। फिल्म को महाराष्ट्र के बुल्डाना में आयोजित फिल्म फेस्टिवल 2018 में सेमी फाइनल में चुना गया है।

राजस्थान में भी इस फिल्म की काफी सराहना की गई। अब न्यूयार्क में 26 औऱ 31 अक्टूबर तक चलने वाले वर्ड फिल्म फेयर में उनकी फिल्म को स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है। ये किसी उपलब्धी से कम नहीं है।

इस फिल्म के डायरेक्टर सत्येंद्र त्रिवेदी, प्रोड्यूसर सुरेश कुमार रावत और उनकी पूरी टीम का ही नतीजा है कि इस फिल्म ने कुछ दिनों में ही तमाम अवार्ड अपने नाम किए हैं। फिल्म ‘कैसे’ बुलढाणा इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल की सेमी फाइनलिस्ट रही, जबकि लेक सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ग्वालियर में इसे डॉयरेक्शन में क्रिटिक्स अवार्ड मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More