इस्लामिया कालेज के छात्र ने की शर्मनाक पोस्ट, लिखा ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’
श्रीनगर के पुलवामा में हुए फिदायीन हमले के बाद से लगातार देश में पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में आक्रोश दिखाई दे रहा है तो वहीं कुछ पाकिस्तान प्रेमी युवक देशविरोधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
पिछले 36 घंटे के अंदर यूपी में करी 40 ऐसे लोगों को चिन्हित करते उनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं ताजा मामला शाहजहांपुर जिले का है जहां एक स्कूली छात्र मोहम्मद फरमान ने फेसबुक पर भारत विरोधी पोस्ट डालकर भारत के खिलाफ नारे लगा रहा है।
मालूम हो कि, शाहजहांपुर जिले के इस्लामिया इंटर कॉलेज के मोहम्मद फरमान नाम के छात्र ने फेसबुक पर भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडे को जलाते हुए फोटो डाली है और नीचे भारत मुर्दाबाद का नारा लिखकर पोस्ट किया है। फेसबुक पर पोस्ट वायरल होते ही स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। ऐसे में लोग छात्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Also Read : शहीद की अंतिम यात्रा में हंसते नजर आए भाजपा सांसद साक्षी महाराज
युवक ने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए भारते के जलते झंडे के साथ पोस्ट डाला है। पोस्ट वायरल होने के बाद बरेली में भी लोग छात्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि, आईजी जोन बरेली मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी छाज्ञ के खिलाफ कड़ी कारर्वाई की मांग की थी। जिसके बाद शाहजहांपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बता दें कि, इससे पहले भी सोशळ मीडिया पर तमाम पोस्ट पाकिस्तान के समर्थन में किए गए जिसमें कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए थे। सीआरपीएफ के जवानों पर उस समय हमला हुआ जब उनका दस्ता जा रहा था। तभी आरडीएक्स से भरी कार आतंकी ने सीआरपीएफ जवानों के पांचवे नंबर की गाड़ी में टकरा दी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)