…तो क्या दोनों रजिस्टरों में छिपा है एकसाथ 11 मौतों का राज!
एक घर और उसके अंदर 11 लाश। भयावह मंजर। यह किसी अलौकिक शक्ति के पीछे भागने की कहानी या अनसुलझे रहस्य के किसी काले जादू की ओर इशारा करते हैं। छानबीन में जो चीजें बरामद हुई हैं उनसे यह संकेत मिल रहा है कि इस ‘सामूहिक खुदकुशी’ का टाइम व दिन तय था।
11 मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस की टीमों को मौका-ए-वारदात से कोई सूइसाइड तो नहीं मिला। अलबत्ता पुलिस के जो हाथ लगा है वह बेहद चौंकाने वाला है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जिस जाल से शव लटके हुए थे, उसी के बगल वाले कमरे में एक डायरी व एक मोटा रजिस्टर मिला है जिसमें अलौकिक शक्तियां, मोक्ष के लिए मौत ही एक द्वार व आत्मा का अध्यात्म से रिश्ता जैसी अजीबोगरीब बातें लिखी हुई हैं।
जीवन को त्यागने के लिए मौत को गले लगाना होगा..
जांच टीम ने जब इन पन्नों को पलटा तो उसमें लिखा हुआ था कि ‘मोक्ष प्राप्त करना है तो जीवन को त्यागना होगा..। जीवन को त्यागने के लिए मौत को गले लगाना होगा..। मौत को गले लगाने में कष्ट होगा..। कष्ट से छुटकारा पाना है तो आंखें बंद करनी होंगी’।
Also Read : मंदसौर गैंगरेप : मुआवजा नहीं, आरोपियों को सजा मिले
जांच में यह भी सामने आया कि डायरी में आखिरी बार 26 जून को लिखा गया था, जिसमें इस बात का जिक्र था कि अगर हमें परमात्मा से मिलना है तो हम सब हाथ पांव, मुंह पूरी तरह बांधेंगे ताकि किसी की सुन न सकें। सूत्रों का दावा है कि इस खौफनाक कदम को उठाने का पहले से ही प्लान तैयार किया हुआ था जिसमें टाइम डेट भी फिक्स था।
क्या किसी तांत्रिक के चक्कर में परिवार था…
ऐसा एक कागज घर के मंदिर में रखा हुआ था, जहां पर सभी के मोबाइल भी पुलिस ने देर शाम को बरामद कर लिए। पुलिस सूत्रों का दावा है कि दोनों परिवारों में कुछ सदस्य इस तरह की अलौकिक शक्तियों के फॉलोअर्स रहे हैं। जांच की दिशा उस ओर भी है कि क्या किसी तांत्रिक के चक्कर में परिवार था। कौन-सी आध्यात्मिक संस्था से गहरा जुड़ाव था, हो सकता है कि काले जादू के वहम में यह कदम उठाया गया हो। हालांकि रजिस्टर और डायरी को पुलिस ने सीज कर लिया है।
क्या तंत्र-मंत्र या काला जादू के चक्कर में 11 सामूहिक मौत हुईं
पुलिस की कोशिश है कि हैंडराइटिंग से मिलान हो सके। जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि दोनों रजिस्टरों में छिपा है एकसाथ 11 मौतों का राज। दोनों रजिस्टर भरे पड़े हैं। दोनों में स्पिरिचुअल जैसी बातों को लिखा गया है। क्या तंत्र-मंत्र या काला जादू के चक्कर में 11 सामूहिक मौत हुईं।
पुलिस ने घर की तलाशी के बाद बताया कि इस घर में न तो तोड़फोड़ की गई है, न कोई कीमती चीजें गायब हुई हैं। न ही मोबाइल फोन के साथ छेड़छाड़ की गई है। यहां तक कि महिलाओं के शव पर गोल्ड की जूलरी भी वैसे ही पड़ी हुई मिली। किसी ने जूलरी को टच तक नहीं किया। इससे ही अंदाजा लग चुका था कि परिवार जादू-टोने या अंधविश्वास को मानता था। रजिस्टर व डायरी को क्राइम ब्रांच अपने कब्जे में लेकर चली गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)