राजधानी से राजधानी सफर करने वाले रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले
चुनाव से पहले लखनऊ से पटना तक जाएगी नई वंदे भारत ट्रेन
यूपी: लखनऊ से पटना सफर करने वाले ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. बता दें कि राजधानी वासियों को जल्द ही एक नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है. बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले यूपी को एक नई वंदे भारत ट्रेन मिल सकती है. लखनऊ-पटना वाले रुट में यात्रा करने वाले यात्रियों को इससे राहत मिल जाएगी. इसके तहत रेलवे ने रूट सर्वे नोटिफिकेशन पूरा कर लिया है.
यह रुट हुआ सर्वे…
आपको बता दें कि नई वंदे भारत ट्रेन के लिए गोरखपुर के बाद अब लखनऊ से सुल्तानपुर होकर पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी की जा रही है. इस ट्रेन के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने रूट सर्वे भी पूरा कर लिया है. रेलवे बोर्ड ने इस समय गोरखपुर से लखनऊ आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार प्रयागराज तक करने का आदेश पिछले दिनों ही दिया है.
लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक आवंटन-
खबरों की माने तो रेल कोच फैक्ट्री से रेलवे बोर्ड को लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक आवंटन भी हो गया है. इसके लिए बोर्ड जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. लखनऊ से देहरादून के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का सर्वे उत्तर रेलवे के लखनऊ और मुरादाबाद मंडल ने एक महीने पहले ही कर लिया है.
उद्यमी महासम्मेलन में सीएम योगी, कहा- रिफॉर्म, परफॉर्म की सोच के साथ काम कर रही सरकार
लखनऊ से सुलतानपुर-वाराणसी होकर पटना –
अब तीसरे रूट के लिए लखनऊ से सुलतानपुर-वाराणसी होकर पटना को चुना गया है. पटना के लिए लखनऊ से वंदे भारत एक्सप्रेस का समय सुबह हो सकता है. वहीं पटना से लखनऊ के लिए यह ट्रेन सुबह रवाना हो सकती है. के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस के समय उस सेक्शन पर दौड़ने वाली ट्रेनों की रिपोर्ट के आधार पर टाइम टेबल तय किया जाएगा.