बढ़े मुस्लिम विधायक, पहले से दोगुनी हुई संख्या
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने हैं और यहां भी बीजेपी को बहुमत मिला है। कांग्रेस को बहुमत भले ही न मिला हो लेकिन परिणाम निराश करने वाले नहीं हैं और पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले उसके ज्यादा उम्मीदवारों को जीत मिली है।
also read : गुजरात: AAP और BSP से ज्यादा NOTA को मिला वोट
इसके अलावा मुस्लिम विधायकों की संख्या भी बढ़ी है। इस सभी मुस्लिम विधायकों को कांग्रेस ने ही टिकट दिया था।2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव में सिर्फ दो मुस्लिम उम्मीदवारों को जीत मिली थी। इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छह उम्मीदवारों को टिकट दिया था। इनमें से चार ने जीत का स्वाद चखा है।
मुस्लिम विधायकों की संख्या बढ़कर पहले से दोगुनी हो गई है
पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने चार उम्मीदवारों को टिकट दिया था और उनमें से दो की जीत हुई थी। तब गयासुद्दीन शेख अहदाबाद के दरियापुर से और पीरजदा राजकोट की वानकानेर सीट से विधायक चुने गए थे। 2017 में फिर से यह दोनों उम्मीदवार अपनी सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे। इनके अलावा डासडा से नौशादजी और जमालपुर खाड़िया से इमरान युसुफ ने जीत दर्ज की है। इसके साथ ही गुजरात विधानसभा में मुस्लिम विधायकों की संख्या बढ़कर पहले से दोगुनी हो गई है।
(साभार-एनबीटी)