‘टीपू’ को जीत दिलाएंगी डिंपल !
2019 का लोकसभा चुनाव सपा के लिए बेहद खास होने वाला है। इसे खास बना रही हैं समाजवादी पार्टी की बड़ी बहू डिंपल यादव। जी हां डिंपल यादव के हाथ इस बार सपा के प्रचार-प्रसार की कमान होगी। डिंपल यादव की कन्नौज की सीट से अखिलेश यादव लड़ेंगे, जबकि सपा के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी खुद डिंपल यादव के हाथों में होगी।
डिंपल यादव वर्तमान में कन्नौज से सांसद है। अगर 2014 पर नजर डाले तो लोक सभा चुनावों में कानपुर और बुंदेलखंड की अधिकतर लोकसभा सीटों पर भाजपा ने अपना विजयी ध्वज लहराया था। बस कन्नौज से चूक गई थी। कन्नौज की लोकसभा सीट से भाजपा को मुंह की खानी पड़ी थी।
Also Read : मेरठ दौरे को लेकर सीएम योगी के खाने का मेन्यू जानकर दंग रह जाएंगे
शायद यही कारण है कि भाजपा इस चुनाव में जीतने के लिए एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगा देगी। इतना ही नहीं खुद भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कन्नौज के कार्यकर्तोओं को जीत का मंत्र देने के लिए दौरा भी करने वाले है।
इधर अखिलेश साइकिल से कर रहे है शुरुआत
समाजवादी पार्टी साइकिल यात्रा निकालने जा रही है जिसकी शुरुआत कन्नौज से होगी। इस पहले चरण में अखिलेश यादव 50 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इस साइकिल यात्रा की सबसे खास बात ये हैं कि इसको खजांची और उनका परिवार हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगा।
आपको बता दें कि ये वही बच्चा है जो 2016 में नोदबंदी के दौरान बैंक की लाइन में पैदा हुआ था। अखिलेश यादव ने एलान किया है कि जब साइकिल यात्रा का शुभारंभ होगा तो उस समय खजांची और उसका पूरा परिवार इसमें शामिल होगा और साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)