गंगा स्वच्छता की जिम्मेदारी, थोड़ी हमारी- थोड़ी आपकी….
पंच नदियों के संगम स्थल पर चला स्वच्छता अभियान
वाराणसी: पंच नदियों के संगम स्थली पंचगंगा घाट पर शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर इकाई, 137 सीईटी एफ बटालियन (प्रादेशिक सेना) 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाकर गंगा निर्मलीकरण की लिए जनजागरण का संदेश दिया. नमामि गंगे गंगा विचार मंच के ज़िला संयोजक शिवम अग्रहरि व गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार देवेंद्र बेसनेट के नेतृत्व में घाट किनारे स्नानार्थियों, पुरोहितों, दुकानदारों, पर्यटकों से गंगा किनारे स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया गया. बताया कि गंगा निर्मलीकरण अभियान में भागीदारी हम सबका नैतिक कर्तव्य है.
Also Read: वाराणसी: दर्जनों छात्रों ने लगाए कुलपति मुर्दाबाद के नारे
जागरूकता का दिलाया संकल्प
हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए नमामि गंगे के जागरुकता प्रेरित उद्घोष सबका साथ हो गंगा साफ हो के संकल्प को सभी ने दोहराया. टीम ने पंचगंगा घाट से जटार घाट तक सफाई की. इस दौरान गंगा किनारे फैले पॉलिथीन, प्लास्टिक की बोतलें, कपड़े, निर्माल्य आदि प्रदूषण कारक वस्तुओं को समेटकर निस्तारण हेतु भेजा. अभियान में नमामि गंगे से शिवम अग्रहरि, रश्मि साहू, सपना वर्मा, रतन साहू सहित टास्क फोर्स के देवेंद्र बसनेट, विजय थापा, राजेंद्र गुरुंग, पासंग टी शेरपा, घाट किनारे के पंडा, पुरोहित, नेमि स्नानार्थी, नगर निगम के कर्मचारियों ने सक्रीय भागीदारी की.