आत्मनिर्भर भारत से ही साकार होगा विकसित भारत का संकल्प-सीएम योगी
वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को गुरूवार को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता की खुशहाली से ही भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा. उन्होंने सेवापुरी ब्लॉक के बरकी ग्रामसभा स्थित किसान इंटर कॉलेज में आयोजित विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और वहां हो रहे ऑन दी स्पॉट रजिस्ट्रेशन की जानकारी ली.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था और जो मिलता था तो केवल चूरन होता था. योजनाओं में भ्रष्टाचार और बंदरबांट होती थी. इसे प्रधानमंत्री मोदी ने खत्म कर दिया. इसी संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन प्रदेश की हर ग्रामसभा में किया जा रहा है.
साढ़े नौ साल में पीएम ने बदली देश की तकदीर और तस्वीर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशीवासियों का सौभाग्य है कि उन्होंने 2014 में एक ऐसे विभूति को अपना जनप्रतिनिधि बनाकर देश की संसद में भेजा जो आज देश के प्रधानमंत्री भी हैं और वह वैश्विक दुनिया को मार्गदर्शन भी दे रहे हैं. काशी के नये कलेवर में घाट और मंदिरों के सुंदरीकरण का कार्य तेजी से हो रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 9 साल में पीएम ने देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल दी है. विकास की बड़ी बड़ी परियोजनाएं मूर्तरूप ले रही हैं और कई योजनाएं चल रही हैं. आजादी के 75 वर्षों में गरीब कल्याण की योजनाएं पहली बार बिना भेदभाव के लोगों को मिल रही हैं. प्रधानमंत्री का यह मानना है कि जब जनता लाभान्वित और खुशहाल होती है तो देश भी खुशहाल होता है.
हमें विकसित भारत के संकल्प को साकार करना है
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि जो सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं वह अपने अनुभव ’मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के माध्यम से अभिव्यक्त करें. साथ ही जो लोग योजनाओं से अबतक लाभान्वित नहीं हुए हैं, उनके लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गये हैं. वहां वह योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. हाथों हाथ रजिस्ट्रेशन हो रहा है. अब हमें भी आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से विकसित भारत के संकल्प को साकार करना है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री के पंच प्रण का उल्लेख करते हुए सभी से अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी से करने का आह्वान किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चियों द्वारा प्रस्तुत प्राकृतिक खेती पर आधारित लघु नाटिका का मंचन देखा. इस दौरान उन्होंने किसान इंटर कॉलेज के संस्थापक ठाकुर यशपाल सिंह की मूर्ति का अनावरण भी किया. छोटे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया. महिलाओं को पोषण पोटली वितरित की. इस बीच मुख्यमंत्री ने समूह के साथ भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने के संकल्प को साकार करने की शपथ ली. लाभार्थियों ने सीएम योगी के सामने विभिन्न योजनाओं से मिले अपने अनुभव साझा किये. उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र, मकान की चाबी और चेक वितरित किये.
काशी तमिल संगमम समृद्ध इतिहास और सभ्यता का जश्न : योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में 17 दिसम्बर से शुरू होने जा रहे ’काशी तमिल संगमम’ के द्वितीय संस्करण से पहले अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर इसे भारत के समृद्ध इतिहास और सभ्यता का जश्न बताया. कहा कि काशी तमिल संगमम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत की गहन अभिव्यक्ति है. लिखा कि काशी तमिल संगमम का दूसरा संस्करण 17 दिसंबर को शुरू होने वाला है. एक बार फिर हम प्राचीन शहर काशी में अपने देश के समृद्ध इतिहास और सभ्यता का जश्न मनाएंगे. हम सभी को उत्तर और दक्षिण भारत की साझा संस्कृतियों के संगम पर बहने वाली एकता में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. हमारी विविध लेकिन एकीकृत भारतीयता के इस उत्सव में भाग लेने के लिए आपकी काशी आपको हार्दिक निमंत्रण देती है.