राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की तरफ से दुर्दांत आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के नए मॉड्यूल के खुलासे की रिपोर्ट सामने आ रही हैं।
एनआईए ने दिल्ली और यूपी में 16 जगहों पर एक साथ छापे मारे हैं। 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इनके पास से विस्फोटक भी बरामद करने का दावा किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश में जुटे थे।
Also Read : SP और BSP के नेता इतने ही लायक होते तो आज BJP की सरकार न होती : राजभर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनआईए ने मंगलवार को दिल्ली के जाफराबाद और यूपी के अमरोहा में 16 ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी एनआईए और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में की गई।
इस छापेमारी में आईएसआईएस के नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-इस्लाम के खुलासे का दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि अमरोहा के सैदपुर इम्मा गांव में एक ठिकानें पर छापेमारी की गई है।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)