अब ‘खंगाला’ जायेगा ‘बाबा राम रहीम का ढेरा’
बलात्कार के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे बाबा राम रहीम की मुश्किलें (problems) अब बढ़ती नजर आ रहीं है। अब बाबा के ढेरा को खगाला जायेगा। पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने मंगलवार को सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा की तलाशी को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही अदालत ने रिटायर्ड सेशन जज अनिल कुमार पवार को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करते हुए पूरा तलाशी अभियान उनकी देख-रेख में चलाए जाने का भी निर्देश दिया है।
read more : ‘रामगंगा’ की सेहत सुधारने में जुटीं गांव की ‘बेटियां’
आईपीएस अफसरों की सेवाएं ले सकते हैं
हरियाणा सरकार ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि वह अदालत की देख-रेख में डेरे की तलाशी लेना चाहती है। याचिका पर हाई कोर्ट की पूर्ण बेंच ने मंगलवार को सुनवाई की। अदालत ने कोर्ट कमिश्नर से कहा है कि वह इस ऑपरेशन को पूरा करने के लिए हरियाणा सरकार के आईएएस, आईपीएस अफसरों की सेवाएं ले सकते हैं। अदालत ने राज्य सरकार से कहा कि वह कोर्ट कमिश्नर को पूरी सुरक्षा और जरूरी स्टाफ मुहैया करवाए।
read more : ‘शिक्षक दिवस’ पर प्रधानाध्यापकों का हुआ ‘सम्मान’
खीरी के रास्ते नेपाल जा चुकी है
राम रहीम के बेहद करीब मानी जाने वाली कथित ‘मुंहबोली बेटी’ हनी प्रीत अब तक लापता है। हरियाणा पुलिस मंगलवार को उसे तलाशती हुई लखीमपुर खीरी पहुंची था। यूपी पुलिस के सूत्रों ने आशंका जताई है कि वह खीरी के रास्ते नेपाल जा चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)