किसान खाकी के पैर पकड़ मांगता रहा रहम की भीख…वो बरसाता रहा बेल्ट
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से पुलिस की बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिपाही एक किसान की बेल्ट से तब तक पिटाई करता है जब तक किसान उसके पैरों पर नाक रगड़कर माफी नहीं मांगता। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में किसान सिपाही का पैर पकड़ कर रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन वर्दी के नशे में चूर सिपाही ने उसकी एक न सुनी।
पैसे को लेकर चल रहा था विवाद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में सिपाही के पैर पकड़े हुए युवक का नाम सुधीर है और वह पेशे से किसान है। सुधीर ने बताया कि उसका किसी से पैसे के लेनदेन का विवाद चल रहा था।
Also Read : #KarnatakaElectionResults2018: बाजी मारती दिख रही है BJP
सुधीर ने बताया कि जब वो अपने पैसे वापस मांगने गया तो दूसरे पक्ष ने उसे गाली देकर भगा दिया। किसान के मुताबिक, दूसरे पक्ष ने उसे पकड़वाने के लिए विजेंद्र नाम के सिपाही को बुला लिया।
सिपाही ने पैरों पर नाक रगड़ने को कहा
सुधीर का कहना है कि सिपाही विजेंद्र ने उसकी एक नहीं सुनी और अपनी बेल्ट निकालकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। हद तो तब हो गई जब सिपाही ने सुधीर से अपने पैरों पर गिरकर नाक रगड़ने को कहा। जब यह घटित हो रहा था तभी किसी ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वायरल वीडियो की जानकारी मैनपुरी पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय को मीडिया से मिलने पर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने जाँच कर दोषी पर कार्रवाई की बात कही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)