अमृतसर : चश्मदीदों ने सुनाई दास्तां…

0

पंजाब के अमृतसर में धार्मिक डेरे के कार्यक्रम के दौरान हुए ग्रेनेड अटैक (attack) ने पूरे सूबे को हिलाकर रख दिया है। पुलिस आतंकी हमले के ऐंगल से इस घटना की जांच कर रही है। उधर, इस आतंकी हमले के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

साथ ही धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को घटनास्थल पर भी जाएंगे। इस बीच मौके पर मौजूद कुछ चश्मदीदों ने उस खौफनाक वक्त की पूरी कहानी बयां की है। हमारे मीडिया से बातचीत में एक चश्मदीद गगनदीप सिंह ने बताया, ‘मेरी ड्यूटी गेट पर ही थी।

मैंने देखा कि संगत करने वाले लोगों का एक ग्रुप पीटर रेहड़ा (जुगाड़ गाड़ी) पर सवार होकर वहां पहुंचा। उनके अंदर जाते ही बाइक पर सवार दो युवक आए। दोनों के चेहरे ढके हुए थे। गेट के पास आकर एक युवक ने मुझसे कार्यक्रम के बारे में पूछा और इसी बीच दूसरे युवक ने पिस्टल दिखाते हुए मुझे परिसर के अंदर चलने के लिए कहा।’

Also Read :  Video : ऐसा क्या हुआ की BJP कार्यकर्ताओं ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

गगनदीप ने बताया, ‘दोनों युवकों ने मुझे पार्किंग में ड्यूटी कर रहे दूसरे सेवादार लखबीर सिंह को भी बुलाने के लिए कहा। जब वह भी वहां आ गया तो उनमें से एक युवक ने धार्मिक सभा में शामिल लोगों के ऊपर ग्रेनेड फेंक दिया। इसके बाद दोनों वहां से भाग निकले।’ चश्मदीद गगनदीप ने बताया कि वहां मौजूद एक निरंकारी समर्थक ने उन्हें रोकने के लिए ईंटे चलाकर हमला करने की कोशिश की लेकिन इस बीच वहां मौजूद भक्तों में भगदड़ मच गई और वे भागने में सफल हो गए।

दूरी पर जाकर गिरा और जख्मी हो गया

एक अन्य चश्मदीद गुबराज सिंह ने बताया, ‘अचानक कुछ आवाज सुनकर मैं भौचक्का रह गया कि तभी वहां एक जोरदार विस्फोट हुआ। मैं कुछ मीटर की दूरी पर जाकर गिरा और जख्मी हो गया। जब मुझे होश आया तो देखा कि मेरा बेटा खून से लथपथ पड़ा है और कई अन्य लोग घायल हैं।’

पुलिस ने दो संदिग्धों को अरेस्ट किया है

बता दें कि इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत की मौत हो गई है। वहीं 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने दो संदिग्धों को अरेस्ट किया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। साभारNBT

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More